IND Vs PAK: भारत को स्पिन के जाल में फसाना चाहता है बाबर सेना, “स्पॉट” गेंदबाजी का कर रही है प्रैक्टिस

Photo of author

ICC World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का महा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, यह मुकाबला काफी दिलचस्प होगा क्योंकि भारतीय टीम वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ आठवीं बार मुकाबला जीतने की कोशिश करेंगे तो वही ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने इस खराब रिकार्ड को तोड़ने की कोशिश करेंगे।

World Cup 2023 Ind vs Pak: Pakistan spinners practice spot bowling before match against India
World Cup 2023 Ind vs Pak: Pakistan spinners practice spot bowling before match against India

बाबर आजम की टीम काफी मजबूत है लेकिन भारत के खिलाफ इनका प्रदर्शन विफल हो रहा है हालांकि 2021 के t20 वर्ल्ड कप में नजारा कुछ और था दुबई में खेलने आए बाबर सेना भारत को 10 विकेट से हराकर एक नया इतिहास अपने नाम दर्ज कर चुका है।

वर्ल्ड कप के इतिहास में बाबर(Babar Azam) पर भारी है रोहित(Rohit Sharma)

World Cup 2023 Ind vs Pak: Pakistan spinners practice spot bowling before match against India

वनडे वर्ल्ड कप की बात करूं तो फिलहाल भारतीय टीम काफी दबाव बनाकर पाकिस्तान पर रखा है अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच सात वनडे वर्ल्ड कप मुकाबला खेला गया है लेकिन सभी मुकाबले भारत के पक्ष में रहा है इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला काफी रोमांचक होगा पाकिस्तान की टीम अपनी इज्जत बचाने की भरपूर कोशिश करेगी।

कल का मुकाबला काफी रोमांचक होगा इस मुकाबले में बीसीसीआई की तरफ से कई प्रोग्राम का भी आयोजन रखा गया है और कई बॉलीवुड के दिग्गज भी इस महा मुकाबला को देखने के लिए आ रहे हैं अहमदाबाद में क्रिकेट फैंस को रोकने का जगह नहीं मिल रहा है तो फंस बीमार मरीज बनकर हॉस्पिटल में एडमिट हो रहे हैं।

World Cup 2023 Ind vs Pak: Pakistan spinners practice spot bowling before match against India
World Cup 2023 Ind vs Pak: Pakistan spinners practice spot bowling before match against India

भारतीय बल्लेबाज को प्रभावित करने के लिए “स्पॉट” बोलिंग का कर रही अभ्यास

भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में हाई वोल्टेज मुकाबले शनिवार को खेला जाएगा इस मुकाबले को पाकिस्तानी टीम अपने पक्ष में रखने के लिए एक खास रणनीति तैयार कर रही हैं। अपने स्पिनर गेंदबाज को विशेष तौर पर तैयार कर रही है।

गुरुवार को पाकिस्तान के तीन खतरनाक स्पिनर गेंदबाज स्पॉट बोलिंग की प्रैक्टिस करते नजर आए हैं यह स्पॉट बोलिंग एक पुराना तरीका है जो अभी चल नहीं रहा है लेकिन पाकिस्तान के बॉलिंग कोच की निगरानी में यह प्रैक्टिस करवाया जा रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज लेके स्पिनर शादाब खान और पार्ट टाइम लेग स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से पहले जमकर प्रैक्टिस की है

 

Leave a Comment