World Cup 2023: अपने विवादित बयान को लेकर उलझ पड़े डेविड वार्नर? आईसीसी लगा सकती है बैन, जानिए क्या है पूरा मामल

Photo of author

ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति काफी खराब देखने को मिली है वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के लिए यह वर्ल्ड कप उतना अच्छा नहीं रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती 3 मैच में डेविड वार्नर काफी घटिया प्रदर्शन किया है जिसका असर ऑस्ट्रेलिया टीम पर पड़ा है। सबसे बड़ी बात यह है कि डेविड वार्नर अपने टीम के लिए रन बनाए या ना बने लेकिन हमेशा सुर्खियां में जरूर रहते हैं श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के बाद इन्होंने एक विवादित बयान दिया है जिससे उनके ऊपर आईसीसी एक्शन ले सकती है।

डेविड वार्नर(David Warner)ने दिया विवादित बयान

David Warner gets into trouble over his controversial statement
David Warner gets into trouble over his controversial statement

David Warner gets into trouble over his controversial statement

ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर हमेशा से सुर्खियों में रहते हैं इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में अंपायर को लेकर एक विवादित बयान दिया है जिससे आईसीसी इन पर बैन लगा सकते हैं।

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले में अंपायर पर आरोप लगाया है इन्होंने कहा है कि “मैं बड़ी स्क्रीन पर वे आंकड़े देखना चाहूंगा कि अंपायर द्वारा अपने करियर में कितना सही और गलत निर्णय लिया गया है।”

डेविड वॉर्नर का यह आरोप चारो तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है इससे साफ-साफ दिख रहा है कि वार्नर अंपायर की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर रहा है। इससे आईसीसी डेविड वार्नर के खिलाफ एक्शन ले सकती है।

जानिए क्यों दिया डेविड वार्नर(David Warner)ने विवादित बयान

David Warner gets into trouble over his controversial statement

David Warner gets into trouble over his controversial statement

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जा रहा था जिसमें डेविड वार्नर ने यह बयान श्रीलंका के खिलाफ गलत अंपायरिंग की वजह से अपना विकेट गंवाने के बाद दिया है।

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ डेविड वार्नर 11 के स्कूल पर जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब अंपायर विल्सन ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था रिप्ले में स्पष्ट दिख रहा था कि गेंद लेग स्टंप को छोड़ती हुई जा रही थी लेकिन थर्ड अंपायर फील्ड अंपायर के निर्णय के साथ चले गए और डेविड वार्नर को आउट करार दिया गया।

डेविड वार्नर आउट होने के बाद काफी नाराजगी जाहिर किए थे और अंपायर पर काफी गुस्सा भी थे डेविड वार्नर के इस बयान को लेकर न्यूजीलैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर साइमन डुल ने आईसीसी से वार्नर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग भी कर दी है।

Leave a Comment