वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी प्लेयिंग XI, रोहित-विराट और बुमराह सहित 5 भारतीयों को मौका, डेविड सहित कई धुरंधर शामिल

Photo of author

वर्ल्ड कप 2023 को लेकर तैयारियाँ जोर शोर से चल रही हैं, इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन भारत कर रहा है ऐसे में भारतीय टीम की निगाहें वर्ल्ड कप पर रहेंगी, इसकी को लेकर इस बार BCCI ने दमदार टीम का ऐलान किया है  लेकिन एक्सपर्ट्स अपनी-अपनी ड्रीम टीम चुन रहे हैं।

वीरेंद्र सहवाग ने चुनी ड्रीम 11 टीम

भारत में अक्टूबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर सभी पूर्व खिलाड़ी उत्साहित हैं  इसी को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने पहले 5 खिलाड़ियों को चुना है, जिन्हें वो अपनी ड्रीम 11 टीम में रखना चाहते हैं।

सहवाग ने वर्ल्ड कप ड्रीम 11 के पहले 5 खिलाड़ी चुने

ICC के मुताबिक जब वीरेंद्र सहवाग से उनकी वर्ल्ड कप ड्रीम 11 में पहले 5 खिलाड़ियों को चुनने के लिए कहा गया, तो उन्होंने बिना किसी झिझक के अपने दो पूर्व साथियों विराट कोहली और रोहित शर्मा को चुना।

सहवाग ने अपने 5 खिलाड़ियों में तीसरा क्रिकेटर भी भारतीय चुना है, और वो कोई और नहीं, बल्कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है। उन्होंने अपने तीसरे और चौथे क्रिकेटर के रूप में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को चुना है।

जर्सी पर भारत लिखने की मांग की

बता दें कि सहवाग पिछले कुछ दिनों से BCCI और सचिव जय शाह से वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की जर्सी पर भारत लिखने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने कई ट्वीट भी किए हैं। उनकी इस मांग को सोशल मीडिया पर सपोर्ट भी मिल रहा है।

Leave a Comment

adplus-dvertising