सोमवार की शाम धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के सबसे बड़े हीरो बने. जब कोलकाता को जीत के लिए आखरी गेंद पर 2 रन की जरूरत थी तब रिंकू सिंह ने शानदार चौका जड़ा और अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई. वही, पंजाब को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और इस हार का कारण बने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह.
हालाँकि, अर्शदीप सिंह ने आखरी ओवर की पहली 5 गेंदे काफी अच्छी डाली थी, इन 5 गेंदों में 1 विकेट आया था और 4 रन खर्च किये थे, लेकिन अर्शदीप के ओवर की आखरी गेंद पंजाब को ले डूबी. अब इस मैच में मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने बड़ा ब्यान दिया है, जिसमे उन्होंने किसी खिलाड़ी को नहीं बल्कि अपने टीम मैनेजेमेंट को इस हार का दोषी ठहराया है.
शिखर धवन ने अपने ब्यान में कहा, ‘इस हार के बाद मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा, यह बल्लेबाजी के लिए आसान ट्रैक नहीं था. हम बोल सकते हैं कि उन्होंने अंत में अच्छा खेला, अर्शदीप का भी शानदार प्रयास था. उन्होंने पिछले मैच से वापसी की, लेकिन श्रेय उन्हें जाता है जो वह खेल को आखिरी गेंद तक ले गए. मेरा मानना है की हमारे पास अच्छा ऑफ स्पिनर नहीं है, यही वह जगह है जहां हम बाएं हाथ के बल्लेबाजों के आने पर कुछ रन लुटा रहे हैं. यह विकेट टर्न भी दे रहा था, वहीं हमने हिट लिया.’
ऐसा रहा मैच:-
बता दे की इस मैच में PBKS ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, और 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाये थे. इसमें केवल शिखर धवन ने 57 रन की कप्तानी पारी खेली, इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. हालाँकि, आखिर में शाहरुख़ खान और हरप्रीत बरार ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और उन्होंने 21 & 17 रन का योगदान दिया और KKR के सामने 180 रन का लक्ष्य सेट किया.
इस 180 रन के लक्ष्य को कोलकाता नाइट राइडर्स ने नितीश राणा की FIFTY और आंद्र रैसेल की 42 रन की पारी के दम पर 182 रन बनाकर 5 विकेट से मैच को जीत लिया. वही, पंजाब को निराशा का सामना करना पड़ा.