बीते शनिवार को आईपीएल 2023 का एक और सांसे अटका देने वाला मैच मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन अंततः धोनी की शानदार कप्तानी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया और इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में नंबर 4 पर पहुँच गई.
वही, दूसरी तरफ रोहित शर्मा को निराशा का सामना करना पड़ा. क्योकि रोहित शर्मा की MI टीम को इस सीजन की लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. खैर, इन सबके बीच अब फ्रेंस के मन में बड़ा सवाल ये है की कल के मैच में धोनी ने धाकड़ आलराउंडर बेन स्टोक्स और मोईन अली को अपनी प्लेइंग 11 में शामिल क्यों नहीं किया? वही, रोहित ने जोफ्रा आर्चर को बाहर क्यों बैठकर रखा? तो चलिए जानते है ऐसा क्यों हुआ?
खिलाडियों को लगी है चोट:-
दरअसल, ऐसा खिलाडियों को चोट लगने के कारण हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, बेन स्टोक्स पिछले मैच में चोटिल हो गए थे, और वो अभी पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं, इसी के चलते मुंबई के खिलाफ अहम मुकाबले में धोनी ने उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ा है. इसके अलावा दिग्गज आलराउंडर मोईन अली भी अपने निजी कारणों से इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं थे.
इस बात का खुलासा खुद धोनी ने टीम अन्नौंस करने के समय किया था, उन्होंने कहा था की कुछ चोटों से हमारी चिंता बढ़ी है. स्टोक्स को चोट लगी है और मोईन अली उपलब्ध नहीं हैं. उनको जगह अजिंक्य और प्रिटोरियस खेल रहे हैं. वही, रोहित शर्मा ने भी जोफ्रा आर्चर को लेकर बताया की दुर्भाग्य से हमें एक झटका लगा है, लेकिन मैं इसे चोट नहीं कहूंगा, हमने एहतियात के तौर पर जोफ्रा को बाहर रखा है.