WTC 2023 का फाइनल 7 जून से खेला जायेगा, जिसके लिए भारतीय टीम ने कड़ी तैयारी शुरू कर दी है, भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी लंदन पहुंच गये हैं, इस बार टीम में कई नये युवाओं को मौका दिया गया है, आईपीएल 2023 में धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल को भी भारतीय टीम में जगह मिली है
कौन करेगा रोहित के साथ ओपनिंग :
शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल, वैसे तो गिल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हैं लेकिन इस बार भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने इस बार यशस्वी जायसवाल को स्टैंडबॉय प्लेयर के तौर पर चुना है, तो हो सकता है जायसवाल भी ओपनिंग करते नजर आयें.
पूर्व कप्तान विराट कोहली से लिए टिप्स
यशस्वी जयसवाल के नेट्स सेशन के दौरान विराट कोहली भी मौजूद रहे. इस दौरान विराट कोहली और यशस्वी जयसवाल ने साथ वक्त बिताया. दरअसल, यशस्वी जयसवाल को ऋतुराज गायकवाड़ की जगह चुना गया है. इससे पहले आईपीएल 2023 सीजन में यशस्वी जयसवाल ने खूब रन बनाए.
प्रैक्टिस का विडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यशस्वी जयसवाल नेट्स प्रैक्टिस कर रहे हैं. यशस्वी जयसवाल के शॉट देखकर फैंस पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से तुलना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यशस्वी जयसवाल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
View this post on Instagram
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमेश यादव