एक अनार सौ बीमार…टीम इंडिया के पास है 4 स्पिनर, विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में किसकी चमकेगी किस्मत

Photo of author

एक अनार सौ बीमार… ये कहावत तो आपने सुनी होगी. जिसका मतलब है एक चीज के लिए कई लोगो की मांग होना है. ऐसा ही कुछ इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में है. दरअसल, इस समय टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहाँ टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के साथ दो मैचो की टेस्ट सीरीज खेल ली है और अब वनडे सीरीज खेलनी है, जोकि 27 जुलाई से शुरू होगी. इस सीरीज का पहला मैच बारबाडोस द्वीप पर केनिंग्सटन ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा.

ऐसे में अब इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया की प्लेयिंग 11 को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है, जिनमे से एक स्पिनर गेंदबाज को लेकर भी है. दरअसल, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 4 स्पिनर है. कुलदीप यादव, युज्वेंद्र चहल, अक्षर पटेल और रविन्द्र जडेजा. अब इनमे से किन दो खिलाडियों को प्लेयिंग 11 में मौका दिया जाये? सभी के लिए ये बड़ा सवाल है. तो चलिए जानते है इस सवाल का जवाब विस्तार से..

किन दो स्पिनर को मिलेगा मौका:-

सबसे पहले हम बात करे रविन्द्र जडेजा की तो विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जडेजा का खेलना लगभग तय है. क्योकि जडेजा टीम इंडिया के सबसे अनुभवी और भरोसेमंद स्पिनर है. इन्होने विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है. इसके अलावा जडेजा फील्डिंग में भी कमाल है. ऐसे में जड़ेजा को मौका मिलना लाजमी है.

इसके बाद अक्षर पटेल भी प्लेयिंग 11 में चुने जाने के लिए प्रबल दावेदार है. क्योकि पिछले कुछ समय में जडेजा की गैरमौजूदगी में इन्होने भी कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया था और उसके दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह भी पक्की कर ली थी. लेकिन जडेजा की वापसी के साथ ही इन्हें बाहर बैठना पड़ा. इन्होने अभी तक भारत के लिए 51 वनडे मैचों में 58 विकेट हासिल किए है. इसके अलावा बात करे युज्वेंद्र चहल की तो इन्हें भी टीम में मौका मिल सकता है.

इसके बाद बात करे कुलदीप यादव की तो टीम इंडिया के स्क्वाड इन्हें भी मौका मिला है, लेकिन यहाँ भी इन्हें मौका मिलना मुश्किल है. क्योकि अक्षर, जडेजा और चहल जैसे खिलाड़ी भी विकल्प है . हालाँकि, कुलदीप यादव ने भी अपने पास्ट में टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है. इन्होने 81 वनडे मैचों में 134 विकेट चटकाए है, इसके अलावा कुलदीप एकलौते गेंदबाज है, जिन्होंने भारत के लिए वनडे में दो बार हैट्रिक ली हैं.

Leave a Comment