मुश्किल में KKR... इस IPL में श्रेयस अय्यर की जगह कौन होगा टीम का कप्तान? तीन खिलाडी रेस में

मुश्किल में KKR… इस IPL में श्रेयस अय्यर की जगह कौन होगा टीम का कप्तान? तीन खिलाडी रेस में

Photo of author

आईपीएल 2023 की शुरुआत होने में अब महज हफ्तेभर से भी कम समय बचा है, उससे पहले दो बार की आईपीएल विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का बड़ा झटका लगा है. खबर है की KKR के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस आईपीएल से बाहर हो गये है.

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अय्यर अपनी बैक इंजरी से जूझ रहे है, डॉक्टर्स ने उन्हें सर्जरी करवाने की सलाह दी है, सर्जरी के बाद उन्हें ठीक होने में 4 से 5 महीने का समय लग सकता है. इस वजह से अय्यर इस IPL टूर्नामेंट से बाहर हो गये है. वही, अब सभी के मन में बड़ा सवाल ये है की इस आईपीएल में KKR का कप्तान कौन होगा?

तो आपको बता दे की इस बार KKR का कप्तान बनने की रेस में 3 खिलाड़ी सबसे आगे है, जोकि निम्नलिखित है-

1. नितीश राणा:-

नितीश राणा, कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सबसे युवा और प्रमुख खिलाडियों में से एक है. वो इस आईपीएल में श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में KKR की कप्तानी संभाल सकते है. बता दे की नितीश राणा काफी लम्बे समय से KKR टीम का हिस्सा है. इन्होने कई बार अपने दम KKR को जीत दिलाई है, साल 2022 में इन्होने KKR के लिए 14 मैचो में 57 के हाईएस्ट स्कोर से 361 रन बनाये थे.

2. टिम साउथी:-

यदि KKR किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहती है जिसके पास कप्तानी का अनुभव हो तो उस स्थिति में टिम साउथी KKR की पहली पसंद हो सकते है. बता दे की टिम साउथी न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी है. ये न्यूज़ीलैण्ड टीम की कप्तानी कर चुके है. इसके अलावा टिम साउथी अभी तक आईपीएल के 52 मैच खेल चुके है, जिनमे इन्होने 45 विकेट अपने नाम किये है.

3. सुनील नारायण:-

इस लिस्ट में अंतिम नाम सुनील नारायण का आता है, सुनील नारायण भी KKR टीम के सबसे अनुभवी और सबसे प्रमुख खिलाडी है. इन्हें अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम की कमान सौंपी जा सकती है. क्योकि इनके पास कप्तानी का काफी अनुभव है. इन्होने हाल ही में ILT 20 लीग में अबू धाबी नाइट राइडर्स जोकि KKR की ही टीम है, में कप्तानी की थी. इन्होने अभी तक आईपीएल के 148 मैच खेले है, जिनमे 1025 रन और 152 विकेट चटकाए है.

Leave a Comment