साढ़े 3 ओवर, 1.43 की इकॉनमी और चटका दिए पुरे 5 विकेट… आखरी कौन है MI का नया बुमराह आकाश, जिसने अकेले लगा दी लखनऊ की लंका

Photo of author

बुद्धवार की रात लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ खेले गये आईपीएल 2023 दुसरे प्लेऑफ मैच में मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत के सबसे बड़े हीरो आकाश मधवाल रहे, जिन्होंने इस मैच में अपनी घातक गेंदबाजी का तूफानी प्रदर्शन किया, जिसके दम पर मुंबई इंडियंस ने बड़ी ही आसानी से जीत दर्ज की और फाइनल की तरफ कदम बढ़ाया. अब चारो तरफ आकाश मधवाल का नाम छाया हुआ है. क्रिकेट की दुनिया के तमाम दिग्गज आकाश मधवाल की जमकर तारीफ कर रहे है.

बता दे की इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन का लक्ष्य सेट किया था, जोकि लखनऊ के लिए चेज करना कोई मुश्किल काम नहीं था. क्योकि लखनऊ के पास काइल मेयर्स से लेकर मार्कस स्तोइनिस निकोलस पूरन और आयुष बडोनी जैसे धुरंधर थे. लेकिन इस मैच में आकाश के सामने किसी भी धुरंधर की एक नहीं चली. आकाश ने अपने 3.3 ओवर में मात्र 5 रन खर्च करके 5 विकेट झटके.

इनमे GT के सलामी बल्लेबाज प्रेरक माकंड, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान जैसे बल्लेबाज शामिल थे. अब आकाश के इस प्रदर्शन के बाद उनका नाम पुरे सोशल मिडिया पर छाया हुआ है. अब लोगो के मन में उनकी पर्सनल लाइफ को जानने की इच्छा भी जाग उठी है. तो चलिए आपको बता देते है आकाश के बारे में कुछ अनोखी बाते.

कौन है आकाश माधवल:-

बता दे की आकाश मधवाल उत्तराखंड के रुड़की जिले के रहने वाले है, 29 वर्षीय आकाश का जन्म 25 नवंबर 1993 में हुआ था. इनके पिता जी भारतीय सेना में सेवाएं देते हैं. वही, आकाश भी एक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके है, लेकिन उसके बाद क्रिकेट का चस्का लगा तो अब क्रिकेट खेलते है, इस आईपीएल में MI के लिए खेल रहे है.

इनके बारे में बताया गया की, आकाश ने 24 साल की उम्र तक तो लेदर बॉल को हाथ तक नहीं लगाया था. कभी फॉर्मल कोचिंग भी नहीं ली. एक रोज अचानक उत्तराखंड टीम के ट्रायल्स में पहुंच गया. जहां कोच मनीष झा उनसे बेहद प्रभावित हुए. फिर टीम में शामिल कर अपनी देखरेख में ही आकाश को ग्रूम करने लगे. टेनिस बॉल से खेलने की वजह से आकाश के पास पेस थी, जिसका उन्हें अब फायदा होता है. आकाश कोपिछले सीजन यानी 2022 में चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह बतौर रिप्लेसमेंट मुंबई इंडियंस स्क्वॉड में शामिल किया गया था, लेकिन तब खेलने का एक भी मौका नहीं मिला था.

लेकिन आकाश इस साल कहर बरपा रहे है. फैंस उनकी तुलना जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर जैसे दिग्गजों से कर रहे है, क्योकि उनके छोटे कद की वजह से उनकी स्किड खाती गेंदों से बल्लेबाज जिस तरह गच्चा खा रहे हैं तो सोशल मीडिया पर तो उन्हें मुंबई का अगला बुमराह बताया जा रहा है.

Leave a Comment