यदि बात की जाए आईपीएल की सबसे सफल टीम की तो मुंबई इंडियनस टीम का नाम टॉप पर आता है, क्योकि इस टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है. वही, इनके बाद महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है, जिन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार आईपीएल का खिताब जीताया है. ऐसे में कुछ फैंस रोहित शर्मा को आईपीएल के इतिहास का सबसे सफल कप्तान मानते है, वही कुछ फैंस महेंद्र सिंह धोनी को रोहित से आगे रखते है.
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की अब आकड़े काफी हद तक बदल चुके है. अब आईपीएल के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी या रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या है! जी हां, आपको भी ये सुनकर झटका लगा ना? लेकिन ये सच है. हाल ही में सामने आये ताजा आकड़ो के अनुसार, अब हार्दिक पांड्या आईपीएल के सबसे सफल कप्तान के रूप में काबिज है. कमाल की बात ये है की टॉप 10 की लिस्ट में विराट कोहली का नाम दूर दूर तक नहीं आता है.
आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:-
- हार्दिक पांड्या :- 76.19 (21 मैच, 16 जीत और 5 हार)
- महेंद्र सिंह धोनी :- 58.99 (217 मैच, 128 जीत और 88 हार)
- सचिन तेंदुलकर :- 58.82 (51 मैच, 30 जीत और 21 हार)
- स्टीव स्मिथ :- 58.14 (43 मैच, 25 जीत और 17 हार)
- अनिल कुंबले :- 57.69 (26 मैच, 15 जीत और 11 हार)
- ऋषभ पन्त :- 56.67 (30 मैच, 17 जीत और 13 हार)
- शेन वार्न :- 56.36 (55 मैच, 31 जीत और 24 हार)
- रोहित शर्मा :- 56.08 (149 मैच, 83 जीत और 65 हार)
- गौतम गंभीर :- 55.04 (129 मैच, 71 जीत और 58 हार)
- वीरेंद्र सहवाग :- 54.72 (53 मैच, 29 जीत और 24 हार)
बता दे की ये आकड़े कम से कम 20 मैचो के है. इसमें देखा जाये तो हार्दिक पांड्या का विन्निग परसेंटेज सबसे ज्यादा 76.19 है. वही, धोनी का 58.99, ऋषभ पन्त का 56.67 और रोहित शर्मा का 56.08 है.
यहाँ बात हार्दिक की कप्तानी की करे तो वो पिछले साल आईपीएल 2022 से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है. इन्होने अपनी कप्तानी में पहली बार में ही अपनी फ्रैंचाइज़ी को ट्रॉफी जीता दी थी. वही, अब इस साल भी गुजरात टीम ने हार्दिक की कप्तानी में 7 में से 5 मैच में जीत दर्ज की और अंक तालिका में नंबर 2 पर बने हुए है.