स्टार खिलाड़ियों की तुलना अक्सर देखि जाती है, कभी फैंस कप्तानी को लेकर तो कभी बल्लेबाजी को लेकर स्टार खिलाड़ियों की तुलना करते रहते है. कोई किसी खिलाड़ी को बड़ा मानता है, तो कोई किसी खिलाड़ी को बड़ा क्रिकेटर मानता है. अब इससे ही मिलाजुला एक और मामला सामने आया है.
जिसमे एक फैंस ने साऊथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर इमरान ताहिर से सवाल किया है की महेंद्र सिंह धोनी और ऐबी डी विलियर्स में कौन सबसे बड़ा फिनिशर है? अब इसका जवाब इमरान ताहिर ने चौकाने वाला दिया है.
स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे इमरान:-
दरअसल, इस समय में भारत में आईपीएल की धूम मची है, जहाँ एक तरफ दुनियाभर के क्रिकेटर मैदान में चौके-छक्के लगाकर फैन्स का मनोरंजन करा रहे है तो वही कई दिग्गज कमेंट्री बॉक्स में कमेंट्री कर मैच का रोमांच दोगुना कर रही है, इसी में साऊथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर इमरान ताहिर भी स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे है.
ऐसे में एक फैन ने ताहिर से सवाल पूछा की एसएस धोनी और एबी डी विलियर्स में से कौन ज्यादा बेहतर फिनिशर है? तब यह सवाल सुनकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे सभी कमेंटेटर्स के चेहरे पर मुस्कान आ गई. क्योंकि वो भी इसपर इमरान ताहिर का जवाब जानना चाहते थे. ऐसे में इमरान ताहिर ने जवाब देते हुए कहा-
‘आपने मुझे मुश्किल में डाल दिया, लेकिन मेरा मानना है की जो मॉडल क्रिकेट का मैंने बेस्ट प्लेयर देखा है… वो है ऐबी डी विलियर्स है. मैंने ये कहा भी है मैं उसी पर अटल रहूंगा. मैंने आज तक उससे बड़ा प्लेयर नहीं देखा. वो फिनिशर का रोल निभाए या ऊपर से इनिंग को बढ़ाए, मैं ये समझता हूं कि मैंने उससे बड़ा खिलाड़ी नहीं देखा.’
देखे विडियो में क्या कहा:-
https://twitter.com/ishantraj51/status/1654348042970230784?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1654348042970230784%7Ctwgr%5E885c33e519fedad15d4441d61996794335926e4a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fimran-tahir-picks-best-finisher-between-ms-dhoni-and-ab-de-villiers-122073