इस समय भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहाँ टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के साथ पहले टेस्ट सीरीज खेली उसके बाद वनडे सीरीज और अब टी-20 सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में युज्वेंद्र चहल टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाजों में से एक है. अब इस सीरीज के दुसरे मैच के दौरान युज्वेंद्र चहल से टीम इंडिया के सभी कप्तानों में अंतर के बारे में पूछा गया? खासकर धोनी, कोहली, रोहित और हार्दिक के बारे में सवाल किया गया? तो चलिए जानते है उन्होंने इसके बारे में क्या आंसर दिया?
अब आपको युज्वेंद्र चहल का वो जवाब बताये उससे पहले बता दे की चहल ने साल 2016 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक कई कप्तानों के अंदर खेल चुके है. जिनमे महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या शामिल है. अब जब चहल से इन सभी कप्तानों में अंतर पूचा गया तब उन्होंने बड़ा ही सटीक और शानदार जवाब दिया, जिसे सुनकर आप भी खुश हो जायेंगे. तो चलिए जानते है चहल का जवाब?
सबसे बड़े भाई है माही भाई:-
युज्वेंद्र चहल ने कहा की मैं इसे एक परिवार की तरह देखता हु. जिसमे चार भाई है. सबसे बड़े भाई है माही भाई फिर विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या हैं. सभी के साथ एक जैसा समीकरण रहता है. कुछ भी नहीं बदलता है. मैदान पर हर कोई चाहता है कि उसकी टीम जीते. चहल ने अपने ब्यान में आगे कहा, वो गेंदबाजों को आजादी देते है, जो हमें पहले भी मिलती थी. हार्दिक भी हमें आजादी देते है, आप खुद फिल्ड सेट कर सकते है.
इसके आगे चहल ने कहा की हार्दिक खुद गेंदबाज है. यदि हमें हमारे प्लान में सफलता नहीं मिलती तब वो अपना इनपुट देते है. इसलिए जब लीडरशिप की बात आती है तो कोई पूरी तरह बदलाव नहीं होता है. टीम इंडिया में हर किसी को हमेशा अपने कप्तान से आजादी मिलती है जिसकी उसे जरूरत होती है.