World Cup 2023: वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय मूल के कीवी ऑलराउंडर रचिन रवींद्र जमकर कहर मचाया, रचिन रवींद्र ने मात्र 96 गेंदों में 123 रनों की दमदार पारी खेली,रचिन रवींद्र ने इस पारी में 1 चौके और 5 छक्के जड़े, रचिन रवींद्र को लॉकी फर्गसन के चोटिल की जगह खिलाया गया था
भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं रचिन रवींद्र
इंग्लैंड के खिलाफ धमाल मचाने वाले रचिन रवींद्र भारतीय मूल के खिलाडी है, रचिन रवींद्र के पिता रवि कृष्णमूर्ति एक भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं जो 1990 में बैंगलोर से न्यूजीलैंड शिफ्ट हुए थे. रचिन रवींद्र का जन्म 18 नवंबर 1999 को वेलिंगटन में हुआ था
घरेलू क्रिकेट में किया था डेब्यू
भारतीय मूल के रचिन रवींद्र ने अपने करियर का स्टार्ट 2016 में वेलिंगटन के लिए घरेलू क्रिकेट खेल क्र किया, उन्हें 017 में, उन्हें न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम में शामिल किया गया, और उन्होंने 2018 में अंडर-19 विश्व कप में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया.
पिता को है क्रिकेट का शौक
रचिन रवींद्र के पिता रवि कृष्णमूर्ति क्रिकेट के बेहद शौकीन है, उनके पिता सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बहुत बड़े फैन हैं उन्होंने रचिन रवींद्र का नाम भी सचिन और राहुल के नाम पर रखा था उन्होंने राहुल के Ra और सचिन के Chin को मिलाकर बेटे का नाम रचिन रखा.
विराट कोहली को मानते है अपना आदर्श
रचिन रवींद्र ने इंग्लैंड के खिलाफ धमाल मचाने के बाद भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज किंग कोहली को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है, उन्होंने कहा की विराट कोहली उनके सबसे पसंदीदा खिलाड़ी है, और वो उनको अपना आदर्श मानते हैं