संजू सेमसन vs सूर्यकुमार यादव: अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में कौन है बेहतर? आकड़े देख चौक जायेंगे आप

Photo of author

यदि आपसे पूछा जाये की भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे बदनसीब खिलाड़ी कौन है? तो यकीनन आपका जवाब होगा- संजू सेमसन! क्योकि संजू सेमसन को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी बाहर बैठना पड़ता है. आलम ये है की इन्होंने साल 2015 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था, उसके बाद से अब तक इन्हें एक भी बार टी-20 वर्ल्डकप खेलने का मौका नहीं मिला, वर्ल्डकप तो क्या अब तक केवल 17 मैच ही खेलने का मौका मिला है. वही, वनडे में भी इनका डेब्यू साल 2021 में हुआ और अब तक महज 11 मैच खेलने का मिल पाया है.

वही, बात करे अन्य खिलाडियों की तो उन्हें खराब प्रदर्शन के बावजूद भी संजू सेमसन से कही अधिक मौके मिले है, जबकि उन खिलाडियों ने संजू सेमसन के साथ या उसके बाद डेब्यू किया है. उन्ही में से एक खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव भी है. हालाँकि, टी-20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वनडे में उतना ही खराब प्रदर्शन रहा. इसके बाद भी इन्हें खेलने के लगातार मौके मिल रहे है. इसी के चलते आज हम संजू और सूर्या के वनडे क्रिकेट के आकड़े आपको बताने वाले है.

सूर्यकुमार यादव:-

सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और इन्होने अब तक 24 मैच खेले खेले है, जिनमे इन्होने महज 452 रन बनाये है, जिसमे दो फिफ्टी शामिल है. इस दौरान इनका औसत 23.79 और स्ट्राइक रेट 100.67 रहा है और हाईएस्ट स्कोर 64 रन रहा है.

संजू सेमसन:-

संजू सेमसन ने भी वनडे क्रिकेट में साल 2021 में डेब्यू किया, लेकिन इन्हें महज 11 मैचो में खेलने का मौका मिला. इन 11 मैचो में इन्होने दो अर्धशतकीय पारियों की मदद से 330 रन बनाये. इस दौरान इनका औसत 66 और स्ट्राइक रेट 104.76 रहा है और हाईएस्ट स्कोर 86 रन रहा है.

अब आकड़ो को देखे तो हर तरीके से संजू सेमसन, सूर्यकुमार यादव पर भारी पड़ते है. जहाँ संजू का औसत 66 है तो वही सूर्या का औसत महज 23.79 रहा है. इसके अलावा स्ट्राइक रेट में भी काफी अंतर है.

Leave a Comment