आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है, मंगलवार को इसका सातवाँ मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया जोकि बेहद दिलचस्प और रोमांच से भरपूर रहा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन मैच का नतीजा गुजरात टीम के पक्ष में आया. इस मैच को गुजरात टीम ने 11 बॉल रहते 6 विकेट से जीता और इसी के साथ टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
वही, दिल्ली कैपिटल्स को टूर्नामेंट की दूसरी हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ अब DC अंक तालिका में नंबर 8 पर आ गई है. खैर, आपको बता दे की इस मैच में दिल्ली टीम ने ऋषभ पन्त की जगह Abhishek Porel नाम के 20 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज का डेब्यू कराया था. ऐसे में चलिए जानते है की कौन है ये Abhishek Porel जिन्हें DC ने ऋषभ पन्त की जगह टीम में शामिल किया?
Congratulations to Abhishek Porel who is all set to make his debut for the @DelhiCapitals 🙌#TATAIPL #DCvGT pic.twitter.com/Kc7jk5lU7b
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2023
सबसे पहले आपको बता दे की Abhishek Porel का जन्म 17 अक्टूबर 2002 को हुआ था. ये घरेलु क्रिकेट बंगाल की तरफ से खेलते है. इन्होने अभी तक 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें 6 अर्धशतक के साथ 695 रन बनाए. इसके अलावा 3 लिस्ट- A मैचों में एक अर्धशतक की के साथ 54 रन बनाए. इसके अलावा 3 टी20 मैच खेले है और इनमे 22 रन बनाए हैं.
वही, आपको बता दे की अभिषेक पोरेल साल 2022 में अंडर 19 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे. और अब DC ने इनका आईपीएल में डेब्यू करा दिया है. इन्होने मंगलवार को GT के खिलाफ खेले गये आईपीएल के सातवें मैच में और अपने डेब्यू मैच में 11 गेंदों में 20 रन बनाये है. इसमें इन्होने 2 शानदार छक्के लगाये और इनका स्ट्राइक रेट 181.82 रहा है.