शुभमन गिल vs ऋतुराज गायकवाड़ vs जोश बटलर? आईपीएल 2023 में कौन जीत सकता है Orange Cap? देखे टॉप 5 की लिस्ट

Photo of author

आईपीएल को बल्लेबाजो का खेल माना जाता है, क्योकि ये टी -20 फोर्मेट में खेला जाता है. टी -20 फोर्मेट में बल्लेबाज मैच की पहली गेंद से ही चौको-छक्को की बरसात करना शुरू कर देते है ताकि दर्शको का खूब मनोरंजन हो सके और वो टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बना सकी. इसी के चलते आज हम आपको उन 5 धुरंधर बल्लेबाजो के बारे में बताने वाले है, जोकि आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाकर Orange Cap को अपने नाम कर सकते है, तो चलिए जानते है?

1. मिट्चेल मार्श:-

मिट्चेल मार्श ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के एक दिग्गज बल्लेबाज है, इन्होने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई बड़ी और यादगार पारियाँ खेली है. पिछले दिनो देखा गया है की इन्होने भारतीय पिचों पर शानदार बल्लेबाजी की है. वही, अब ये आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे. ऐसे में इस बार ये Orange Cap अपने नाम कर सकते है.

2. शुभमन गिल:-

शुभमन गिल, भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते हुए सितारे में से एक है. इन्होने भी हाल ही के दिनों में टेस्ट क्रिकेट से लेकर वनडे और टी -20 में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में इस बार शुभमन गिल Orange Cap जीते तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी.

3. जोस बटलर:-

जोस बटलर, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज है और काफी अनुभवी है. इन्होने ही पिछले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए Orange Cap अपने नाम की थी. वही, जिस तरह इन्होने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गये टी -20 वर्ल्डकप में शानदार बल्लेबाजी की है, उससे लगता है की इस बार भी जोस बटलर Orange Cap अपने नाम कर सकते है.

4. विराट कोहली:-

इस बार विराट कोहली से भी सभी फैंस को काफी उम्मीदे है. बता दे की पिछले कई साल से विराट कोहली अपनी ख़राब फॉर्म के दौर से गुजर रहे थे, लेकिन अब इन्होने फॉर्म में वापसी कर ली है, हाल ही के दिनों में इनके बल्ले से 1- 2 शतक भी निकला है. ऐसे में इस बार विराट कोहली भी Orange Cap अपने नाम कर सकते है. वैसे तो इन्होने पहले कई बार आईपीएल में Orange Cap अपने नाम की है.

5. ऋतुराज गायकवाड़:-

जी हां, इस लिस्ट में अंतिम नाम ऋतुराज गायकवाड़ का भी आता है. बता दे की साल 2021 के आईपीएल सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ ने ही Orange Cap अपने नाम की थी और उसके दम पर CSK टीम को ट्रॉफी जीताई थी. वही, ये इस बार भी Orange Cap अपने नाम कर सकते है, क्योकि हाल ही में इन्होने घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. इन्होने एक ओवर में 7 छक्के लगाने का कारनामा भी किया है.

Leave a Comment

adplus-dvertising