ख़त्म होगा विराट का इंतजार या धोनी- रोहित की कप्तानी मार लेगी बाजी.. इस बार कौन सी टीम उठा ले जाएगी IPL 2023 की ट्रॉफी?

Photo of author

ख़त्म हुआ लम्बा इंतजार! आखरी जिस दिन का सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इन्तजार था वो दिन आ गया है. आज यानि 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 16 का आगाज हो गया है. इसका पहला मैच पिछली बार की विजेता टीम गुजरात टाइटन्स और 4 बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया है. इस मैच में जहाँ GT के कप्तान हार्दिक पांड्या है तो CSK के कप्तान MS धोनी है.

इस मैच से अलग आपको बता दे की इस सीजन में सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा पर खासतौर पर टिकी हुई है. क्योकि जहाँ इस सीजन को महेंद्र सिंह धोनी का आखरी आईपीएल माना जा रहा है, तो वही क्या विराट कोहली का ट्रॉफी जीतने का लम्बा इंतजार ख़त्म होगा? क्या इस बार भी रोहित शर्मा की कप्तानी बाजी मार ले जाएगी?

बता दे की ये तीनों दिग्गज आईपीएल के शुरू होने से लेकर अब तक आईपीएल में एक्टिव है, इन 15 सालो में आईपीएल को नई उंचाइयो पर ले जाने में इन्होने अहम भूमिका निभाई है. इन्ही तीन खिलाडियों की वजह से आज आईपीएल दुनिया की नंबर 1 क्रिकेट लीग है. यदि ये तीनों इस टूर्नामेंट में ना हो तो इस टूर्नामेंट की कल्पना भी नहीं की जा सकती. इन्ही तीनों की वजह से फैंस आईपीएल का बेसब्री से इन्तजार करते है.

क्या धोनी अब आईपीएल को भी कह देंगे अलविदा:-

बता दे की धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को साल 2020 में अलविदा कह दिया था, वही अब कई मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल 2023 को MS धोनी का आखरी सीजन बताया जा रहा है. हालाँकि, अब कई तरह की अटकले जारी है. लेकिन आज 42 साल की उम्र में भी धोनी का क्रेज कुछ अलग ही लेवल पर है. आज भी फैंस धोनी के चौको-छक्को की बरसात देखने के लिए बेताब रहते है.

ख़त्म होगा विराट का इन्तजार;-

वही, बात करे विराट कोहली की तो 15 साल के आईपीएल के इतिहास में इनकी मौजूदगी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. हालाँकि, कई बार फाइनल तक का सफर तय किया है. अब भले ही RCB ट्रॉफी नहीं जीत पाई लेकिन कोहली ने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड किये है. आईपीएल के अब तक के इतिहास में एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है, इन्होने 2016 में 973 रन बनाए थे, इनके इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया और आगे भी कोई तोड़ पाए नामुमकिन सा लगता है.

रोहित शर्मा की कप्तानी नंबर 1:-

बात करे अब MI के कप्तान रोहित शर्मा की रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान है. इनकी कप्तानी में MI ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है. हालांकी, पिछला साल इस टीम के लिए एक बुरे सपने की तरह रहा, लेकिन इस साल फैंस को MI से काफी उम्मीदे है, क्योकि इस बार MI के पास बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से लेकर गेंदबाज जोफ्रा आर्चर तक दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज है और सबसे बड़ी बात रोहित शर्मा की कप्तानी है.

Leave a Comment