हर साल की तरह इस साल भी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानि आईपीएल का आयोजन 31 मार्च से होने जा रहा है, इसका आगाज होने में अब महज एक महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में अब इस IPL को लेकर तरह तरह की चर्चाए भी शुरू हो गई है. इसी के चलते अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाडी हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान ने इस बार कौन सी टीम विजेता बनेगी इस बात को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.
हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान तीनों का मानना है की इस बार चेन्नई सुपर किंग्स या गुजरात टाइटन्स खिताब नहीं जीतेगी. बल्कि दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन टीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस टॉक शो में सबसे पहले हरभजन सिंह ने अपनी राय रखते हुए कहा की इस बार पंजाब किंग्स को ट्रॉफी जीतनी चाहिए. क्योकि मैं पंजाब से आता हु और पंजाब टीम ने अभी तक ट्रॉफी नहीं जीती है.
हरभजन सिंह ने कहा, पंजाब किंग्स शुरुआत से ही खेल रही है और 15 साल बीत चुके है. ऐसे में मैं चाहता हु की इस बार पंजाब किंग्स आईपीएल की ट्रॉफी जीते है. हरभजन सिंह के बाद वीरेंद्र सहवाग ने कहा, भविष्यवाणी तो समय के साथ बदल जाती है. मेरा मानना है की हर बार अलग टीम खिताब जीते. जिसने अभी तक खिताब नहीं जीता जैसे पंजाब किंग्स, बैंगलोर या दिल्ली ने नहीं जीता. तो मैं चाहता हु की इस बार दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल का खिताब जीते.
इस सब के अलग इरफ़ान पठान कहते है की इस बार मुंबई इंडियन टीम आईपीएल का खिताब जीतने की बड़ी दावेदार है. क्योकि इस बार मुंबई इंडियन टीम के पास जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी है. इसके अलावा रोहित शर्मा फॉर्म में है और सूर्यकुमार यादव भी. इतना ही नहीं MI के पास कैमरून ग्रीन, टीम डेविड और ब्रेविस जैसे धाकड़ बल्लेबाज भी है.
खैर, इन सबके अलग आपका क्या कहा है? इस बार आईपीएल का खिताब कौन सी टीम जीत रही है और क्यों? कमेंट करके हमें बता सकते है.