IPL Six : आईपीएल के इस टी 20 क्रिकेट लीग में छक्के, चौको की काफी अहमियत होती है। कई बार देखा गया है की टीम मैच जितने ही वाली होती और इसे बिच किसी खिलाडी ने दो, तीन छक्के जड़ दिए और मैच की तस्वीर पूरी तरीके से बदल जाती है। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाडी क्रिस गेल के पास है। फ़िलहाल तो इनके रिकॉर्ड के आस पास कोई भी खिलाडी नहीं पहुंचा है।
क्रिकेट फैंस एक और रोमांचक सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
आईपीएल 2023 के सीजन को शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. क्रिकेट फैंस एक और रोमांचक सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. IPL में हमें अक्सर आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिलती है. 20 ओवर के मैच में बल्लेबाज स्कोरबोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं.
इस दौरान हमें लंबे-लंबे छक्के भी मैदान में देखने को मिलते हैं. आज हम ऐसे ही छक्के मारने वाले बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. तो आइए नजर डालते हैं इस लिस्ट पर.
#ChrisGayle at No.1 will be out of reach but can anyone else breach the top ten of the six hitters list? Can #Kohli or #Rohit make it to top 3? Here's a look back at the top ten six hitters in the #IPL#Dhoni #ABdeVilliers #IPL2020 pic.twitter.com/qnePfiEo1D
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 9, 2020
1• आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के क्रिश गेल ने लगाया है।
वेस्टइंडीज के दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को आईपीएल खूब पसंद आता था. उन्होंने इस लीग के इतिहास में 142 मैच खेले हैं. इसमें उनके बल्ले से 357 छक्के निकले हैं. वह छक्के लगाने के मामले में आईपीएल में सबसे आगे हैं.
2• एबी डिविलियर्स भी छक्के के मामले में नहीं हैं पिछे
क्रिश गेल के बाद दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और आरसीबी का अहम हिस्सा रह चुके एबी डीविलियर्स (Mr 360°) का नाम आता है. डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में 184 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 251 छक्के लगाए हैं.
3• मुंबई वाले शर्मा जी भी नहीं पिछे
टीम इंडिया के कप्तान और 5 बार मुंबई को खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा ने आईपीएल में 222 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान अपने बल्ले से उन्हों ने 240 छक्के लगाए हैं.
4• हेलिकॉप्टर शॉट वाले धोनी क्यों रहेंगे पिछे।
टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी का भी बल्ला आईपीएल में खूब चलता है. उन्होंने इस लीग में 234 मैच खेले हैं. इसमें उनके बल्ले से 229 छक्के निकले हैं.
5• कायरन पोलार्ड का भी आईपीएल में जलवा
मुंबई के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके कायरन पोलार्ड का बल्ला आईपीएल में खूब चला है. उन्होंने इस लीग में 189 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होने अपने बल्ले से 223 छक्के लगाए हैं.