रोहित vs विराट vs धोनी? आईपीएल के इतिहास में किस कप्तान ने बनाये है सबसे ज्यादा रन, देखे टॉप 6 की लिस्ट

Photo of author

इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, क्योकि इस खेल में बल्लेबाज शुरुआत से ही चौके-छक्के जड़ने शुरू कर देते है, ताकि वो अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बना सके और उनकी टीम विपक्षी टीम को जीत के लिए एक बड़ा टारगेट दे सके. इसी के चलते आज हम आपको आईपीएल इतिहास के उन 5 खिलाडियों के बारे में बताने वाले है, जिन्होंने बतौर कप्तान IPL में सबसे ज्यादा रन बनाये है.

1. विराट कोहली:-

जी हां, इस लिस्ट में सबसे ऊपर विराट कोहली का नाम आता है, बता दे की इन्होने आईपीएल में RCB के लिए कई सालो तक कप्तानी की है. वही, इन्होने बतौर कप्तान आईपीएल में अब तक 42 के औसत से सबसे ज्यादा 4881 रन बनाये है.

2. महेंद्र सिंह धोनी:-

महेंद्र सिंह धोनी शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे है, इस साल भी वो CSK टीम की कप्तानी करेंगे. वही, आपको बता दे की महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अभी तक बतौर कप्तान 40 के औसत से 4556 रन बनाये है.

3. रोहित शर्मा:-

जी हां, इस लिस्ट में तीसरा नाम रोहित शर्मा का आता है. रोहित शर्मा भी शुरुआत से मुंबई इंडियन टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे है. इन्होने अभी तक बतौर कप्तान आईपीएल में 28 के औसत से 3674 रन बनाये है.

4. गौतम गंभीर:-

इस लिस्ट में गौतम गंभीर का नाम भी आता है. बता दे की इन्होने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की काफी दिनों तक कप्तानी की थी. वही, इन्होने बतौर कप्तान आईपीएल में 31 के औसत से 3518 रन बनाये है. इसी के साथ इस लिस्ट में इनका चौथा नंबर है.

5. डेविड वार्नर:-

डेविड वार्नर भी आईपीएल इतिहास के दिग्गज खिलाडियों में से एक है. इन्होने कई सालो तक आईपीएल में टीमों की कप्तानी की है. इस आईपीएल 2023 में भी इन्हें DC की कप्तानी करने का मौका मिला है. वही, आपको बता दे की इन्होने अभी तक आईपीएल में 47 के औसत से 2840 रन बनाये है.

6. के एल राहुल:-

जी हां, इस लिस्ट में अंतिम नाम के एल राहुल का आता है. इन्होने पहले पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी और अब लखनऊ सुपर जायन्ट्स की कप्तानी कर रहे है. वही, बता दे की इन्होने अभी तक बतौर कप्तान आईपीएल में 56 के औसत से 1912 रन बनाये है.

Leave a Comment