बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री प्रीति जिंटा को भला कौन नहीं जानता? हालाँकि, वो अब एक्टिंग की दुनिया से बहुत दूर है, लेकिन वो आज भी सोशल मिडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है. खासकर जब आईपीएल आता है तब वो और भी ज्यादा चर्चा में बनी रहती है. वो लगभग हर मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में पहुँचती है.
IPL 2023 में भी वो लगातार अपनी टीम को सपोर्ट कर रही है, वो पंजाब किंग्स द्वारा अभी तक खेले गये सभी मैचो में नजर आई है. हालाँकि, इस दौरान उनकी टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. लेकिन प्रीति जिंटा ने अपनी खूबसूरती से सोशल मिडिया पर खूब सुर्खिया बटोरी है. इसी बीच प्रीति जिंटा ने साल 2009 के IPL का एक किस्सा सुनाया है, जोकि अब काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है.
प्रीति जिंटा ने अपने इस किस्से में बताया की कैसे उन्हें एक मैच जीतने के लिए खुद 120 पराठे बनाने पड़े थे और उनका बुरा हाल हो गया था. प्रीति जिंटा ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान पठान और हरभजन सिंह को दिए एक इंटरव्यू में कहा-
पहली बार मुझे अहसास हुआ कि ये खिलाड़ी कितना खाते हैं. हम साउथ अफ्रीका में थे, हमें अच्छे पराठे नहीं मिले थे. तब मैंने बावर्चियों से कहा, ‘मैंन तुम्हें सभी पराठे बनना सिखाऊंगी.’ इसके देखते हुए खिलाड़ियों ने मुझसे कहा कि मैं उनके लिए पराठे बना दूं. तब मैंने खिलाड़ियों से कहा कि मैं उनके लिए पराठे बना दूंगी, लेकिन आपको अगला मैच जीतना पड़ेगा.
फिर क्या था उन्होंने अगला मैच जीत लिया. इसके बाद मुझे 120 आलू के पराठे बनाने पड़े. इसके बाद मैंने आलू के पराठे बनाना बंद कर दिए. इसके बाद हरभजन सिंह और इरफान पठान सब सुनने के बाद मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “इरफान अकेले 20 खा जाता है.