टीम इंडिया में कब होगी ऋषभ पन्त की वापसी, BCCI की तरफ से आ गया बड़ा ब्यान, ख़ुशी से झूम उठे फैंस

Photo of author

साल 2023 की शुरुआत होने से एक दिन पहले ही टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त कार एक्सीडेंट का शिकार हो गये थे, जिसमे उन्हें काफी गंभीर छोटे लगी थी. यहाँ तक की उनकी टांग का लिगामेंट भी फट गया था, जिसकी 3 से 4 सर्जरी हुई. मगर अब ऋषभ पन्त तेजी से रिकवर कर रहे है. ऐसे में अब फैंस के मन में बड़ा सवाल ये है की ऋषभ पन्त टीम इंडिया में कब वापसी कर रहे है, क्योकि ICC वनडे वर्ल्डकप भी तेजी से नजदीक आ रहा है.

कब होगी टीम इंडिया में ऋषभ पन्त की वापसी:-

ऐसे में सवाल ये भी है की ऋषभ पन्त इस वर्ल्डकप में खेलेंगे या नहीं? तो आपको बता दे की आपके इन्ही सवालों को लेकर BCCI की तरफ से एक बड़ा ब्यान सामने आया है, जिसमे बताया गया है की ऋषभ पन्त कब टीम इंडिया में वापसी कर रहे है. ये ब्यान दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिया है. जिसमे उन्होंने मिडिया को बाताया-

डॉक्टरों के मुताबिक ऋषभ पंत की रिकवरी उम्मीद से भी तेज हो रही है लेकिन ये कह पाना की वो वर्ल्डकप खेल पायेंगे या नहीं? उसके लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे, इसमें संदेह है. लेकिन हां, विश्वकप के बाद कभी भी उन्हें फिट घोषित किया जा सकता है. खुद ऋषभ पन्त अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत भी कर रहे हैं.

बता दे की फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है, इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर जाएगी. इन दौरों के बाद टीम इंडिया एशिया कप और फिर वनडे वर्ल्डकप में व्यस्त हो जाएगी. इसके बाद कही दिसम्बर में टीम इंडिया साऊथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी और तभी ऋषभ पन्त टीम इंडिया में वापसी कर सकते है.

ऋषभ पन्त का क्रिकेट करियर:-

बता दे की अब तक ऋषभ पन्त ने भारत के लिए 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी-20 मैच खेले है, जिनमे इन्होने क्रमशः 2271, 865 और 987 रन बनाये है. इसके अलावा इन्होने आईपीएल के 98 मैच खेले है, जिनमे 1 शतक के साथ 2838 रन बनाये है.

ये भी जाने :

                         Complete list of Cricket stadium in India

S.N Cricket Venues List Location
1 MA Chidambaram Stadium Chennai
2 Arun Jaitley Stadium New Delhi
3 Rajiv Gandhi International Cricket Stadium Hyderabad
4 Wankhede Stadium Mumbai
5 Eden Gardens Kolkata
6 Sawai Mansingh Stadium Jaipur
7 DY Patil Stadium Navi Mumbai
8 Narendra Modi Stadium Ahmedabad
9 Holkar Stadium Indore
10 Raipur International Cricket Stadium Raipur
11 Green Park Stadium Kanpur
12 VCA Stadium Nagpur
13 HPCA Stadium Dharamshala
14 Jawaharlal Nehru Stadium Kochi
15 M. Chinnaswamy Stadium Bangalore

Leave a Comment