VIDEO: जब स्टेडियम में वाइफ आई हुई हो और आप पहली बॉल पर ही आउट हो जायो? तब क्या होता? रैना ने दिया मजेदार जवाब, वायरल हुआ विडियो

VIDEO: जब स्टेडियम में वाइफ आई हुई हो और आप पहली बॉल पर ही आउट हो जायो? तब क्या होता? रैना ने दिया मजेदार जवाब, वायरल हुआ विडियो

Photo of author

सोशल मिडिया पर आये दिन क्रिकेटर्स से जुड़े कई मजेदार किस्से सामने आते रहते है, जोकि काफी फनी होते है और ये कुछ ही समय में सोशल मिडिया पर वायरल होते रहते है. अब ऐसा ही एक किस्सा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज आलराउंडर सुरैश रैना को लेकर सामने आया है, जोकि अब सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे है. चलिए जानते है इसके बारे में..

दरअसल, इसकी शुरुआत भारत के सबसे बड़े कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा” शो से हुई है. दरअसल, इस बार कपिल के इस कॉमेडी शो में क्रिकेटर सुरेश रैना, दीपक चाहर और क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चौपड़ा  तीनों अपनी वाइफ के साथ गेस्ट बनकर पहुंचे है.

अब मेकर्स ने फुल एपिसोड रिलीज करने से पहले प्रोमो रिलीज किया है. इसी प्रोमो में आप देखेंगे की कपिल शर्मा सभी के साथ हसी मजाक वाली बात करते है और इसी दौरान कपिल शर्मा सुरेश रैना से पुझते है-

क्‍या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि भाभी को मैच दिखाने के लिए स्टेडियम में बुलाया हो, और शुरू में ही आपका काम खराब हो गया? कपिल का ये सवाल सुनकर सभी की हंसी छुट जाती और रैना इसका जवाब देते हुए कहते है की, ये सबके साथ होता है. वाइफ सब सज धज के और मेकअप- शेकअप करके आती है की उनका पति रन बनाएगा. लेकिन वो पहली बॉल पर ही आउट हो जाता है. तब उसे कहा से खाना मिलेगा. 

इस विडियो में आप देख सकते है की कपिल सबसे पहले दीपक चाहर से ऐसा ही कुछ फनी सवाल करते है. कहते की मैं आपकी शादी में आना वाला था, लेकिन पता चला आपने बुलाया ही नहीं. इसपर सभी लोग ठहाके मारकर हसने लगती है. इसके बाद कपिल आकाश चौपड़ा की वाइफ आक्क्षी से भी मजेदार सवाल जवाब करते है.

Leave a Comment