सामने आया VIDEO… जब 150 रन की पारी खेल गौतम गंभीर ने खुद के दम पर जीताया था मैच, कोहली को दे दिया था अपना मैन ऑफ़ द मैच

Photo of author

1 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायन्ट्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच की कहानी इस समय सोशल मिडिया पर चारो तरफ है. सभी लोग उस मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई कहासुनी की चर्चा कर रहे है. इसी बीच सोशल मिडिया पर एक विडियो सामने आया है, जिसमे गौतम गंभीर अपना मैन ऑफ़ द मैच विराट कोहली को देते हुए नजर आ रहे है.

बता दे की ये विडियो साल 2009 का है. तब श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे सीरीज खेली गई थी. उस सीरीज में कोहली टीम इंडिया में नए-नए थे, जबकि गौतम गंभीर काफी सीनियर बल्लेबाज थे. तब सीरीज के एक मैच में जोकि कोलकाता में खेला गया था उसमे श्रीलंका ने भारत को 316 रन का लक्ष्य दिया था. तब इस लक्ष्य को हासिल करते हुए गंभीर और कोहली ने 224 रन की साझेदारी की थी.

इसमें जहाँ गंभीर ने 137 गेंद में 14 चौकों की मदद से 150 रन बनाकर नाबाद रहे तो वही कोहली ने 114 गेंद में 11 चौकों व एक छक्के से 107 रन की पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम योगदान दिया था. ये कोहली का पहला वनडे शतक था. तब गौतम गंभीर मैन ऑफ़ द मैच चुने गये थे, लेकिन गौतम गंभीर ने अपना मैन ऑफ़ द कोहली को दे दिया था.

https://twitter.com/amr_801/status/1653287031618027520?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1653287031618027520%7Ctwgr%5E0bec7f16fdcc0714fff12421c99b41a035ceb91e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fm.hindi.thesportstak.com%2Fcricket-news%2Fgautam-gambhir-giving-his-player-of-the-match-award-to-virat-kohli-video

इसके बाद गंभीर की खूब सराहना हुई थी, क्योंकि उन्होंने एक युवा खिलाड़ी का हौसला बढ़ाने के लिए त्याग किया था. खुद, गौतम गंभीर ने भी कहा था की किसी भी युवा बल्लेबाज के लिए पहला शतक बहुत ख़ास होता है, इसलिए मैं अपना मैन ऑफ़ द उसे दे रहा हु. अब ये विडियो मिडिया में खूब वायरल हो रहा है.

Leave a Comment