क्रिकेट के खेल में अक्सर देखा जाता है की जब किसी गेंदबाज को खूब चौके- छक्के पड़ते है तब वो बौखला जाता है और बौखलाहट में बल्लेबाज को उकसाने की कोशिश करता है. ताकि बल्लेबाज कुछ गलती करे और उसे विकेट मिल जाये. ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताने वाले है, जोकि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से जुड़ा है. लेकिन इसमें ख़ास बात ये है की सचिन खुद आउट नहीं हुए उल्टा उन्होंने सामने वाले दिग्गज गेंदबाजी की हेकड़ी निकाल दी थी.
दरअसल, ये बात साल 1989 की है. इस समय सचिन तेंदुलकर की उम्र मात्र 16 साल थी और इन्होने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलना शुरू ही किया था. इस साल भारतीय टीम एक सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान गई थी और टीम में सचिन तेंदुलकर भी थे. तब भारत और पाकिस्तान के बीच पेशावर में एक फ्रेंडली मुकाबला खेला गया. इस मुकबले में 16 साल के सचिन तेंदुलकर ने सभी पाकिस्तानी गेंदबाजो को जमकर क्लास लगाई थी.
16 year Old Sachin Tendulkar Smashing Sixes. Two against Mushtaq Ahmed and Three Against Abdul Qadir. 1989. Peshawar One Day that was not possible due to rain and wet outfield. Instead an exhibition game was played. pic.twitter.com/2HhYm0ctp9
— Arslan Majid (@ArslanMCL1) June 16, 2022
इसी दौरान जब 16 वर्षीय सचिन तेंदुलकर ने मुश्ताक अहमद के एक ओवर में दो छक्के जमाए थे तब उस वक्त के दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर ये देखकर गुस्से में आ गये थे. तब उन्होंने सचिन को उकसाने की कोशिश की और कहा की ‘बच्चों को क्या छक्के मार रहा है, दम है तो मुझे सिक्स मारकर दिखा’ सचिन ने तब तो अब्दुल कादिर की इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं दिया और अपनी बल्लेबाजी पर फोकस रखा.
लेकिन सचिन तेंदुलकर ने मन ही मन में चैलेंज स्वीकार कर लिया था और जब अब्दुल कादिर अपना ओवर डालने आये तब सचिन ने उस ओवर में 1 या दो नहीं पुरे 4 छक्के जड़ अब्दुल कादिर की सारी हेकड़ी निकाल दी. अब्दुल कादिर के इस एक ओवर में सचिन तेंदुलकर ने लगातार 3 गेंदों में 3 छक्के और पुरे ओवर में कुल 4 छकक जड़े थे. इसके बाद क्या था अब्दुल कादिर भी सचिन तेंदुलकर के फैन हो गये थे. यहाँ तक की कादिर ने सचिन की बैटिंग को देखने के बाद उनके लिए तालियां भी बजाई थीं.