बच्चो को छक्के मार रहा है, दम है तो मेरी गेंदों पर मार… जब 16 वर्षीय सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तानी दिग्गज की निकाल दी हेकड़ी, 1 ओवर में जड़े थे 4 छक्के, देखे VIDEO

Photo of author

क्रिकेट के खेल में अक्सर देखा जाता है की जब किसी गेंदबाज को खूब चौके- छक्के पड़ते है तब वो बौखला जाता है और बौखलाहट में बल्लेबाज को उकसाने की कोशिश करता है. ताकि बल्लेबाज कुछ गलती करे और उसे विकेट मिल जाये. ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताने वाले है, जोकि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से जुड़ा है. लेकिन इसमें ख़ास बात ये है की सचिन खुद आउट नहीं हुए उल्टा उन्होंने सामने वाले दिग्गज गेंदबाजी की हेकड़ी निकाल दी थी.

दरअसल, ये बात साल 1989 की है. इस समय सचिन तेंदुलकर की उम्र मात्र 16 साल थी और इन्होने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलना शुरू ही किया था. इस साल भारतीय टीम एक सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान गई थी और टीम में सचिन तेंदुलकर भी थे. तब भारत और पाकिस्तान के बीच पेशावर में एक फ्रेंडली मुकाबला खेला गया. इस मुकबले में 16 साल के सचिन तेंदुलकर ने सभी पाकिस्तानी गेंदबाजो को जमकर क्लास लगाई थी.

इसी दौरान जब 16 वर्षीय सचिन तेंदुलकर ने मुश्ताक अहमद के एक ओवर में दो छक्के जमाए थे तब उस वक्त के दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर ये देखकर गुस्से में आ गये थे. तब उन्होंने सचिन को उकसाने की कोशिश की और कहा की ‘बच्चों को क्या छक्के मार रहा है, दम है तो मुझे सिक्स मारकर दिखा’ सचिन ने तब तो अब्दुल कादिर की इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं दिया और अपनी बल्लेबाजी पर फोकस रखा.

लेकिन सचिन तेंदुलकर ने मन ही मन में चैलेंज स्वीकार कर लिया था और जब अब्दुल कादिर अपना ओवर डालने आये तब सचिन ने उस ओवर में 1 या दो नहीं पुरे 4 छक्के जड़ अब्दुल कादिर की सारी हेकड़ी निकाल दी. अब्दुल कादिर के इस एक ओवर में सचिन तेंदुलकर ने लगातार 3 गेंदों में 3 छक्के और पुरे ओवर में कुल 4 छकक जड़े थे. इसके बाद क्या था अब्दुल कादिर भी सचिन तेंदुलकर के फैन हो गये थे. यहाँ तक की कादिर ने सचिन की बैटिंग को देखने के बाद उनके लिए तालियां भी बजाई थीं.

Leave a Comment

adplus-dvertising