वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट और वनडे में शानदार प्रदर्शन करने के बाद टी-20 सीरीज में लगातार विफल हो रही है. दरअसल, इस सीरीज के पहले मैच दो मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था, वही अब सीरीज का तीसरा मैच आज यानि 8 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे खेला जाना है, जिसके लिए दोनों देशों की टीमे पूरी तरह से तैयार है. वही, ICT फैंस के बीच बड़ा सवाल है की इस मैच में टीम इंडिया की प्लेयिंग 11 क्या होगी?
बता दे की आज सीरीज का तीसरा मैच टीम इंडिया के लिए करों या मरो वाली स्थिति का होगा, क्योकि यदि टीम इंडिया इस सीरीज को जीतना चाहती है तो पहले इस मैच को किसी भी कीमत पर जीतना होगा और इसके बाद बाकी दो मैच को भी जीतना होगा. यदि आज का मैच टीम इंडिया हार जाती है तब निश्चित तौर पर सीरीज पर विंडीज का कब्ज़ा हो जायेगा. ऐसे में अब टीम इंडिया के पास केवल जीतना ही आखरी रास्ता है. इस वजह से आज का मैच कांटे की टक्कर का होने वाला है.
अब बात करे आज खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया की प्लेयिंग 11 की तो कप्तान हार्दिक पांड्या कुछ ज्यादा बदलाव नहीं करेंगे वो एक या दो खिलाडियों की अदला बदली कर सकते है. तो चलिए जानते है इसके बारे में..
टॉप आर्डर:-
सबसे पहले बात करे टॉप आर्डर में सलामी बल्लेबाज की तो पहले सलामी बल्लेबाज तो ईशान किशन ही रहेंगे मगर शुभमन गिल को बाहर किया जा सकता है, क्योकि शुभमन ने इस विंडीज दौरे पर मात्र एक अच्छी पारी खेली है. बाकी टेस्ट से लेकर वनडे और अब टी-20 यानी क्रिकेट के तीनों फोर्मेट में लगातार फ्लॉप हुए है. इनकी जगह यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है. इनके बाद नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव ही रहेंगे. क्योकि इनके अलावा कोई विकल्प ही नहीं है.
मिडिल आर्डर:-
मिडिल आर्डर में नंबर 4 के लिए तिलक वर्मा सुरक्षित है, इनके बाद खुद हार्दिक पांड्या का भी खेलना तय है. वही, टीम इंडिया के पास ऑलराउंडर अक्षर पटेल और संजू सैमसन का भी कोई विकल्प नहीं है.
गेंदबाजी आक्रमण:-
बता दे की दुसरे मैच में कुलदीप यादव को बाहर कर दिया गया था, उनकी जगह रवि बिश्नोई को खेलने का मौका मिला था. बताया गया था की उन्हें कुछ इंजरी हुई है. लेकिन अब उनकी वापसी होती हुई दिखाई दे रही है. इनके अलावा अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी को लीड करेंगे, साथ में मुकेश कुमार भी होंगे. इनके अलावा चहल भी प्लेयिंग 11 का हिस्सा होंगे.