एशिया कप 2023 का आगाज 30 सितम्बर से होना जा रहा है, जिसमे पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जायेगा. वही, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच 2 सितम्बर को खेलेगी, जोकि पाकिस्तान के खिलाफ खेला जायेगा. ये मुकाबला भी हर बार की तरह हाई वोल्टेज होगा. अब जहाँ एक तरफ पाकिस्तान टीम इस मुकाबले के लिए तैयार है तो वही टीम इंडिया के खिलाड़ी भी इस समय नेट में खूब प्रैक्टिस कर रहे है. अब यदि आप टीम इंडिया के फैन है तो आपको दिमाग में भी चल रहा होगा की इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेयिंग 11 क्या होगी? तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से…
टीम इंडिया का टॉप आर्डर:-
सबसे पहले बात टॉप आर्डर की करे तो टीम इंडिया का टॉप आर्डर पहले से ही तय है. जहाँ ओपनिंग पर शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी नजर आएँगी तो वही नंबर 3 पर विराट कोहली अपनी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे.
मिडिल आर्डर:-
मिडिल आर्डर में नंबर 4 पर आपको श्रेयस अय्यर नजर आयेंगे. यहाँ सूर्यकुमार यादव प्लेयिंग 11 से बाहर बैठे हुए नजर आयेंगे. क्योकि अय्यर ने इस नंबर पर खुद को साबित किया है. इसके बाद नंबर 5 पर के एल राहुल मिडिल आर्डर के हिस्सा होंगे. अब चूँकि, के एल पूरी तरह से फिट नहीं है, यदि उनकी फिटनेस में कोई कमी दिखाई दी तब ईशान किशन को इस नंबर पर मौका दिया जायेगा.
इसके बाद हार्दिक पांड्या और रविन्द्र जडेजा का प्लेयिंग 11 में होना तय है. जहाँ हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के साथ तेजी गेंदबाजी की भूमिका निभायेंगे तो वही रविन्द्र जडेजा भी स्पिन गेंदबाजी में अपनी अहम भूमिका निभायेंगे. यहाँ जडेजा के सामने अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ेगा.
गेंदबाजी अटैक:-
अब गेंदबाजी अटैक की बात करे तो कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाज होगे और इसके बाद जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की तिकड़ी तेज गेंदबाजी अटैक की भूमिका निभायेंगे.