दिग्गज वकार यूनुस ने की वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर की भविष्यवाणी, ये 2 टीम पहुंचेंगी फाइनल में, पाकिस्तान को नही दी जगह

Photo of author

World Cup 2023 का आरंभ 5 अक्टूबर से भारत की सरजमी पर होने जा रहा है, 11 साल बाद भारतीय टीम के पास ख़िताब अपने नाम करने का मौका है, आखिरी बार भारत ने वर्ल्ड कप 2011 में जीता था तब भारतीय टीम के कप्तान धोनी थे, इस बार टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों है

ये भी पढ़ें : “छन्न से जो टूटे कोई सपना……” 5 सबसे दुर्भाग्यशाली भारतीय खिलाड़ी जिनका आखिरी पलों में टूट गया World Cup खेलने का सपना

ICC ने वर्ल्ड कप के लिए सभी दस की दस टीमों का ऐलान कर दिया है,जिसके बाद से सभी पूर्व क्रिकेटर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए अपनी-अपनी पसंदीद टीमों के बारे में बोलना शुरू कर दिया है. केविन पीटरसन ने शनिवार को कहा की इस बार वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को भारत खेलते नजर आयंगे, तो अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वकार यूनुस ने भी भविष्यवाणी कर दी है कि उनके हिसाब से फाइनल खेलने वाली दो टीमें कौन सी हैं, लेकिन उनकी इन टीमों में पाकिस्तान का नाम नहीं है.

ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुनील गावस्कर ने चुनी धमाकेदार XI, इन तीन धुरंधर को रखा बाहर, हर कोई हैरान

स्टार-स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए वकार ने कहा कि उनके हिसाब से भारत और इंग्लैंड World Cup 2023 के फाइनल में खेलने के लिए सबसे प्रबल दावेदार टीम हैं.

दरअस स्टार-स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में अधिकांश दिग्गजों से फाइनल की दो टीमों के बारे में सवाल किया गया था. और इनमें से जैक्स कैलिस, संजय मांजरेकर सहित पिछले और वर्तमान दौर के दिग्गजों ने ज्यादातर इंग्लैंड और भारत का नाम लिया. क्रिस गेल ने  भारत-पाकिस्तान को फाइनल की टीम बताया, तो शेन वॉटसन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया का नाम लिया. भारत के लिहाज से एक अच्छी बात यह है कि ज्यादातर दिग्गजों की टीमों में टीम इंडिया कॉमन है.

Leave a Comment