श्रीलंका क्रिकेट टीम इस वक़्त एशिया कप की विजेता है। पिछले एशिया कप में सभी के उम्मीदों के विपरीत जाते हुए श्रीलंका की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और पाकिस्तान की टीम को फाइनल में हरा कर इस एशिया कप का वहुमुल्य खिताब अपने नाम किया था।
इस बार भी वो अपने इस खिताब को बचाने का भरपूर प्रयास करेगी। उनके पास अपने खिताब को बचाने का काफी अच्छा मौक़ा है क्यूंकि इस बार आधे से ज्यादा टूर्नामेंट श्रीलंका में ही खेला जाएगा। वो अपने घरेलु कंडीशन का ढंग से फायदा उठाना चाहेंगे वही इसको जीत कर वो विश्वकप की भी दावेदारी पेश करेंगे।
श्रीलंका ने अभी तक नहीं करी स्क्वाड की घोषणा :
एशिया कप की तारीख अब धीरे-धीरे नज़दीक आते जा रही है लेकिन श्रीलंका की टीम की परेशानी कम नहीं हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की सभी टीमो ने स्क्वाड की घोषणा कर दी है लेकिन श्रीलंका की टीम ने अभी तक स्क्वाड की घोषणा नहीं की है जिस कारण सभी को हैरानी हो रही है।
इंजरी से जूझ रहे काफी सारे खिलाड़ी :
श्रीलंका का अभी तक स्क्वाड की घोषणा नहीं करने की एक काफी बड़ी वजह है उनके खिलाड़ियों के चोट पर नहीं मिल रही अपडेट है। श्रीलंका के काफी सारे प्रमुख खिलाड़ी अभी हाल ही में चोटिल हुए है जिस कारण उनकी उपलब्धता पर सवाल खड़े हो रहे है। अभी हाल ही में हुए संपन श्रीलंका प्रीमियर लीग के बाद काफी सारे खिलाफी चोटिल हुए है।
ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर :
श्रीलंका के सबसे प्रमुख खिलाडियों में से एक वानिंदु हसरंगा चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की वानिंदु हसरंगा ने अभी श्रीलंका प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट भी चटकाए थे और उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी बनाए थे। हालाँकि चोट के कारण वो इस एशिया कप को मिस करेंगे।