सूर्यकुमार के मुरीद हुए वीरेंद्र सहवाग कहा- ‘गिल, अय्यर एक तरफ, SKY का अपना जलवा…टकाटक चकाचक’

Photo of author

भारत-ऑस्ट्रेलिया की बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे को भारत ने जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है, इस मैच  भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वहीं सूर्यकुमार यादव अपने ही विस्फोटक अंदाज में नजर आए।

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने लिखा- टकाटक-चकाचक

SKY को वैसे तो टी-20 का खिलाड़ी माना जाता है लेकिन इस बार SKY ने वनडे मैच को भी टी-20 बना दिया, SKY ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजो की जमकर कुटाई की, ग्रीन के एक ओवर में 4 छक्के जड़कर sky ने फैन्स का दिन बना दिया वही सूर्यकुमार की बैटिंग को देखकर पूर्व भारतीय विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग से भी ना रहा उन्होंने ट्वीट कर SKY  की तारीफ है।

उन्होंने लिखा, “शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शानदार शतक, लेकिन सूर्य कुमार यादव अलग है। हमारे टॉप 5 बल्लेबाज सभी समान गति से खेल सकते हैं लेकिन SKY में अलग बात है। अपने दम पर मैच पलट सकते हैं। टकाटक चकाचक।”

Surya Kumar Yadav ने Green को धोया

सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन जमकर धोया। ग्रीन के एक ओवर में लगातार 4 छक्के लगाकर महफिल लूट ली। सोशल मीडिया पर लोग उनके इन 4 छक्कों का वीडियो क्लिप शेयर कर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने सूर्यकुमार यादव को फ्लैट पिच का किंग बताया तो दूसरे यूजर ने लिखा, “टी20, वनडे हो या टेस्ट, सूर्या इस द बेस्ट”

शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल ने भी मचाया धमाल  

शुभमन गिल ने 97 गेंदों पर 104 रन, श्रेयस अय्यर ने 90 गेंदों पर 105 रन, केएल राहुल ने 38 गेंदों पर 52 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने महज 37 गेंदों पर 72 रन ठोक डाले। इसमें उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके लगाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 9 गेंदों पर 13 रन बनाए।

Leave a Comment