मोहम्मद सिराज के घर पहुंची विराट कोहली की RCB, हैदराबादी बिरयानी का उठाया लुत्फ़, तस्वीरे हुई वायरल

Photo of author

आईपीएल का 16 वां सीजन अब अपने अंतिम चरण में आ गया है, इस समय दिल्ली कैपिटल्स और सनराईजर्स हैदराबाद टीम को छोड़कर सभी टीमें प्लेऑफ में एंट्री करने के लिए पूरी जी जान लगा रही है. वही, बात करे RCB की तो RCB टीम भी इस समय भरी संकट में है क्योकि RCB के प्लेऑफ में पहुँचने का रास्ता अभी भी आसान नहीं है. इस टीम को अब अपने आगामी दोनों मैच किसी भी कीमत पर जीतने होंगे.

खैर, अब कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आगामी मैच खेलने के लिए हैदराबाद पहुंचा चुकी है और यहाँ पहुँचने के बाद RCB टीम सबसे पहले टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज की फैमली से मिली है. जी हां, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर कई तस्वीरे शेयर की है. जिनमे कोहली एंड कंपनी मोहम्मद सिराज के घर बैठी नजर आ रही है.

सिराज ने दी हैदराबादी बिरयानी की दावत:-

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए RCB एडमिन ने कैप्शन में लिखा- हैदराबादी बिरयानी का समय! 🥳 इसके बाद एडमिन ने ख़ास जानकारी देते हुए लिखा की कल रात सभी बॉयज मियां के खूबसूरत नए घर में रुके! 🏡 कहा जा रहा है की इस दौरान मोहम्मद सिराज ने टीम के सभी खिलाड़ियों को हैदराबादी बिरयानी की दावत दी और वाइन भी खूब चली. इसका अंदाजा आप कुछ खिलाड़ियों ने हाथों में बोतल देखकर लगा सकते है.

हालाँकि, इस समय मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक है, और उन्होंने अपना नया घर भी खरीद लिया है. लेकिन आपको बता दे की मोहम्मद सिराज का जीवन भी काफी संघर्षों से भरा रहा है. कुछ दिन पहले आए इंटरव्यू में उन्होंने अपने बचपन से लेकर कामयाबी तक के सफर का ज़िक्र किया था.

मोहम्मद सिराज ने कहा था की उनके पिता ऑटो चलाते थे और प्रैक्टिस करने के लिए उनके पास जूते तक नहीं थे. इसके बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत की, और आज वो दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं.

Leave a Comment