शनिवार की रात कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में जो नाबाद 67 रन की पारी खेली वो वास्तव में काबिले तारीफ है, क्योकि उन्होंने वो पारी उस समय खेली जब टीम का अन्य कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक भी नहीं पा रहा था, इसके बाद भी रिंकू सिंह ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स का गला सुखा देने वाला प्रदर्शन किया. अब चारो तरफ रिंकू सिंह का नाम छाया हुआ है. क्रिकेट की दुनिया के तमाम दिग्गज उनकी जमकर तारीफ कर रहे है और जल्द उनकी टीम इंडिया में एंट्री की सिफारिश कर रहे है.
वही, आपको बता दे की शनिवार की रात कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच खेले गये इस मैच में जब रिंकू सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने विराट कोहली के दुश्मन यानी अफगानी क्रिकेटर नवीन-उल- हक की जमकर कुटाई की. रिंकू सिंह ने नवीन-उल- हक के एक ओवर में 110 मीटर लम्बा हवाई छक्का जड़ा और एक ओवर में सबसे ज्यादा 20 रन कूटे. जिसके बाद नवीन के मुंह का रंग भी उतर गया. इसका विडियो अब सोशल मिडिया पर वायरल है.
लगाया 110 मीटर का लम्बा छक्का:-
बता दे की इस मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 177 रन का लक्ष्य दिया था. तब इस लक्ष्य को हासिल करते हुए नवीन-उल- हक के पारी के 19 वें ओवर में रिंकू सिंह ने 4, 4, 4, 2, 6, 0 यानी कुल 20 रन कूट डाले और जो एक छक्का लगाया उसकी लम्बाई भी 110 मीटर थी. इसी के साथ रिंकू सिंह ने अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया था. इस तरह रिंकू सिंह ने आखरी तक 33 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के लगाकर 67 रन की आतिशी पारी खेल सीजन की चौथी फिफ्टी जड़ी.
Rinku Singh hain inka naam🙌, namumkin nahin inke liye koi kaam 🤩 #KKRvLSG #IPLonJioCinema #TATAIPL #EveryGameMatters | @KKRiders pic.twitter.com/2YbgkciPW5
— JioCinema (@JioCinema) May 20, 2023
लेकिन अफोस रिंकू सिंह अपनी टीम को इस मैच की जीता नहीं पाई, इस मैच में महज 1 रन से हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ रिंकू सिंह की कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2023 के टूर्नामेंट से बाहर हो गई. वैसे रिंकू सिंह की इस पारी पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरुर बताये? क्या उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में जगह देनी चाहिए? या और इन्तजार करवाना चाहिए?