आईपीएल 2023 में अपनी फॉर्म के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी पूरी तरह फ्लॉप हुए. इस मैच में भी वो डक पर आउट हुए. जिसके बाद अब उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. बता दे की इस मैच में रोहित शर्मा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आये थे, लेकिन इसके बाद भी वो रन नहीं बना पाए और मात्र 3 गेंद खेलकर कैच आउट का शिकार हुए.
दरअसल, मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 49 वां मैच शुक्रवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और रोहित की मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर बुलाया और इसके बाद इस मैच में कैमरून ग्रीन और ईशान किशन की जोड़ी ओपन करने के लिए उतरी.
लेकिन कैमरून और ईशान की जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सकी. जहाँ कैमरून ग्रीन दुसरे ओवर में ही तुषार देश पांडे की गेंद पर बोल्ड आउट हुए तो वही ईशान किशन भी 7 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर कैच आउट हुए. इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये रोहित शर्मा भी 3 गेंद ही सके और दीपक चाहर की गेंद पर जीरो के स्कोर पर जड़ेजा के हाथों कैच आउट का शिकार हुए और इसी के साथ रोहित ने डक पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया.
Rohit Sharma registers his 16th duck in IPL history – The most by any batter in the league.
📸: Jio Cinema pic.twitter.com/60WKNXABrX
— CricTracker (@Cricketracker) May 6, 2023
Watch Thala Dhoni masterclass captaincy to stand up to stumps to dismiss Rohit Sharma for a duck . 🐐#CSKvsMI #ElClasicopic.twitter.com/ADHZ81MRxD
— 🄺Ⓐ🅃🄷🄸🅁 1⃣5⃣ (@katthikathir) May 6, 2023
फैन्स ने यूँ किया ट्रोल:-
– No drama
– No fight
– No agression
– No abusive behaviour
– No performance16 Ducks in IPL by the Duckman – Rohit Sharma #CSKvMI pic.twitter.com/0R3YNJHzxo
— Priyanshu (@PriyanshuVK18K) May 6, 2023
Rohit sharma ♥️ Duck pic.twitter.com/FmApUw7zf1
— Arun Singh (@ArunTuThikHoGya) May 6, 2023
🚨Big Breaking
International Organisation of TukTuk Academy (IOTA) appointed Mr Rohit Sharma as the 𝗩𝗶𝗰𝗲-𝗣𝗿𝗲𝘀𝗶𝗱𝗲𝗻𝘁 of "Naam Bade Darshan Chote" (NBDC) Department after his recent marvellous and inspirational performances. #IPL2023 pic.twitter.com/M2wexha8tR
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) May 6, 2023
-Doesn't contribute with the bat
-Taking full credit in the name of captaincyIt's Rohit Sharma's game plan since 2015 😭 pic.twitter.com/KayvWG48rB
— Sohel . (@SohelVkf) May 6, 2023