VIDEO: नंबर-3 पर विराट कोहली बनाने चले थे HITMAN, चाहर की लहराती हुई गेंद पर स्टाइलिश शॉट खेलने के चक्कर में थमा बैठे आसान सा कैच, फैंस ने यूँ उड़ाया मजाक

Photo of author

आईपीएल 2023 में अपनी फॉर्म के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी पूरी तरह फ्लॉप हुए. इस मैच में भी वो डक पर आउट हुए. जिसके बाद अब उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. बता दे की इस मैच में रोहित शर्मा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आये थे, लेकिन इसके बाद भी वो रन नहीं बना पाए और मात्र 3 गेंद खेलकर कैच आउट का शिकार हुए.

दरअसल, मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 49 वां मैच शुक्रवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और रोहित की मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर बुलाया और इसके बाद इस मैच में कैमरून ग्रीन और ईशान किशन की जोड़ी ओपन करने के लिए उतरी.

लेकिन कैमरून और ईशान की जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सकी. जहाँ कैमरून ग्रीन दुसरे ओवर में ही तुषार देश पांडे की गेंद पर बोल्ड आउट हुए तो वही ईशान किशन भी 7 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर कैच आउट हुए. इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये रोहित शर्मा भी 3 गेंद ही सके और दीपक चाहर की गेंद पर जीरो के स्कोर पर जड़ेजा के हाथों कैच आउट का शिकार हुए और इसी के साथ रोहित ने डक पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया.

फैन्स ने यूँ किया ट्रोल:-

 

Leave a Comment