विराट कोहली vs शाहरुख़ खान? ट्विटर पर फैंस के बीच क्यों छिड़ी जंग? फैन्स दे रहे ये मजेदार रिएक्शन

Photo of author

इस बात में कोई शक नहीं है की विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया मे बेस्ट है, और शाहरुख़ खान फिल्मो की दुनिया में बेस्ट है. दोनों ही अपने-अपने फिल्ड के सुपरस्टार है. इसके अलावा दोनों के बीच रिश्ते भी काफी मधुर है, आज तक इन दोनों के बीच किसी भी तरह का कोई भी डिस्प्यूट नहीं देखा गया है.

इसके बावजूद पिछले 1 -2 दिन में इन दोनों को लेकर ट्विटर पर ऐसा कुछ देखने को मिला है, जोकि काफी हैरान कर देने वाला है और इसकी कभी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी. तो चलिए जानते है ऐसा क्या हुआ?

दरअसल, ट्विटर पर शाहरुख़ खान और विराट कोहली के फैंस आपस में भीड़ गये है और वो भी बुरी तरह से भीड़ गये है. एक तरफ शाहरुख़ खान के फैंस शाहरुख़ खान को दुनिया का सबसे लोकप्रिय स्टार बता रहे है, तो वही विराट कोहली के फैंस विराट कोहली को दुनिया का सबसे लोकप्रिय स्टार बता रहे है.

शाहरुख़ खान को बताया ग्लोबल स्टार:-

अब इस चीज को लेकर दोनों के फैंस एक दुसरे पर जमकर निशाना साध रहे है और अपने पसंदीदा स्टार को बड़ा बता रहे है. इस बहसबाजी की शुरुआत तब हुई जब किसी यूजर ने ट्विटर पर लिखा की विराट कोहली को कोई नहीं जानता, शाहरुख़ खान को सब जानते है. विराट कोहली केवल उन देशो में जाने जाते है जहाँ क्रिकेट खेली जाती है, जबकि शाहरुख़ खान ग्लोबल स्टार है.

अब इसी के बाद से मामला गरमा गया, क्योकि इसके बाद एक फैंस दोनों के इन्स्ताग्राम के फोल्लोवेर्स का स्क्रीन शॉट ले आया. वही, एक यूजर ने तो ट्विटर पर पोल बनाकर वोटिंग भी करा ली, जिसमे 8950 वोट डाले, और उसमे विराट कोहली की 51% और शाहरुख़ खान को 49% वोट मिले. इसके अलावा भी यूजर ने कई तरह से अपने अपने पसंदीदा स्टार को बड़ा बताया. आप निचे देख सकते है फैंस ने किस तरह जग छेदी हुई है.

Leave a Comment