IND Vs PAK: विराट Vs बाबर, कौन मचाएगा धमाल? आंकड़े देख बढ़ जाएगा बाबर आजम की टेंशन

Photo of author

ICC Cricket World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा यह मुकाबले काफी रोमांचक होगा इस मुकाबले के लिए बीसीसीआई के तरफ से कुछ खास प्लान भी तैयार किया गया है।

भारत और पाकिस्तान के इस मुकाबले में सभी की नजर विराट कोहली और बाबर आजम पर रहेगी, विराट कोहली t20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को जबरदस्त जीत दिलाई थी और इन्होंने एशिया कप में भी बेहतरीन शतक का जड़ा था।

विराट Vs बाबर(Virat Kohli Vs Babar Azam) कौन मचाएगा धमाल

Virat Kohli vs Babar Azam : विराट Vs बाबर, कौन मचाएगा धमाल? आंकड़े देख बढ़ जाएगा बाबर आजम की टेंशन।

अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज हाई वोल्टेज मुकाबले दोपहर के 2:00 बजे से शुरू होने जा रहा है इस महा मुकाबला के लिए दोनों टीम काफी जोश में है क्रिकेट फैंस मैदान के बाहरी वातावरण को गर्म कर दिया है। इस मैच में सभी की नजर विराट कोहली और बाबर आजम पर रहेगी दोनों ही धुरंधर बल्लेबाज अपने टीम के लिए मशहूर है।

Virat Kohli vs Babar Azam : विराट Vs बाबर, कौन मचाएगा धमाल? आंकड़े देख बढ़ जाएगा बाबर आजम की टेंशन।
Virat Kohli vs Babar Azam : विराट Vs बाबर, कौन मचाएगा धमाल? आंकड़े देख बढ़ जाएगा बाबर आजम की टेंशन।

विराट कोहली का वर्ल्ड कप में रिकॉर्डर काफी जबरदस्त है इन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन की बेहतरीन पारी खेलकर अपने टीम के पक्ष में मुकाबला किया, इसके बाद इन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ भी नवाद 55 रन की बेहतरीन पारी खेल टीम को जिताने में मददगार साबित हुए।

आज इनको पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला करना है इस माहमुकाबले में इनका योगदान काफी जबरदस्त होगा, सभी का नजर इन्हीं दिग्गज खिलाड़ी पर रहेगी इनका पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड भी बहुत ही शानदार है।

Virat Kohli vs Babar Azam : विराट Vs बाबर, कौन मचाएगा धमाल? आंकड़े देख बढ़ जाएगा बाबर आजम की टेंशन।
Virat Kohli vs Babar Azam : विराट Vs बाबर, कौन मचाएगा धमाल? आंकड़े देख बढ़ जाएगा बाबर आजम की टेंशन।

पाकिस्तान के खिलाफ विराट(Virat Kohli) का आंकड़े

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का आंकड़ा काफी जबरदस्त है जानकर बाबर सेना की टेंशन बढ़ सकती है इन्होंने पाकिस्तान के विरोध वनडे फॉर्मेट, वर्ल्ड कप फॉर्मेट और आईसीसी टूर्नामेंट में एक बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है।

पाक के खिलाफ विराट कोहली के कुछ रिकॉर्ड निम्नलिखित है-

  • आईसीसी टूर्नामेंट में किंग कोहली पाकिस्तान के खिलाफ कुल 625 रन बना चुके हैं।
  • विराट कोहली 15 वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 55.17 की औसत से कुल 662 रन बनाए हैं।
  • विराट कोहली 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन बनाए हैं।
  • विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप के तीन मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 64.33 की औसत से 193 रन बना चुके हैं।

 

Leave a Comment

adplus-dvertising