Virat Kohli Vs Babar Azam : विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन अभी तक निराशाजनक रहा है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बाबर आजम ने अब तक 4 मैचों में सिर्फ 83 रन ही बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। बाबर आजम दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं वो ICC रैंकिंग पर नंबर 1 पर मौजूद हैं
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान को 368 रनों का लक्ष्य मिला था। बाबर आजम ने इस मैच में सिर्फ 14 गेंदों पर 18 रन ही बनाए। भले ही अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की लेकिन बाबर ने इसका फायदा नहीं उठा पाए।
भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने बाबर आजम को सलाह दी है कि वह विराट कोहली से सभी स्थितियों में रन बनाने का गुर सीखें। हरभजन का मानना है कि कोहली वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और विराट कोहली ने हर स्थिति में भारतीय टीम को मैच जितायें हैं.
उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटऑफ एक्स पर लिखा, ”कोहली मौजूदा दौर के दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिसे लेकर कोई सवाल ही नहीं। उन्होंने हर सिचुएशन और कंडीशन में रन बनाए और भारत के लिए मैच जीते। बाबर और कई अन्य खिलाड़ियों को किंग कोहली से ये चीज सीखनी चाहिए।बात खत्म। किसी को कोई शक?”
Kohli is a Modren days legend without a question . Scored runs in every situation and conditions and won game for India .. Babar and many others should learn from King kohli ✌️baat khatam . Koi shak anyone ? https://t.co/ZjOjfHhJJL
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 21, 2023
उन्होंने अभी तक वर्ल्ड कप में दो शानदार अर्धशतकीय पारी खेलीं और एक सेंचुर लगाई, जो की विराट कोहली के प्रदर्शन को बताता है और ये भी बताता है की बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना करना सही नही है
वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का मानना है कि बाबर आजम अपना खेल सुधारेंगे और टीम के लिए मैच फिनिश करेंगे क्योंकि वह एक विश्व स्तरीय फिनिशर हैं।
विराट कोहली इस विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने अब तक दो अर्धशतक और एक शतकीय पारी खेली है। ऐसे में बाबर आजम को विराट से कुछ सीखना चाहिए ताकि वह अपने खराब प्रदर्शन को सुधार सकें और टीम के लिए अहम योगदान दे सकें।
इस विश्व कप में पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवरों में 5 विकेट लेते हुए सिर्फ 54 रन ही दिए। ऐसे में अगर बल्लेबाजी भी क्लिक कर जाए तो पाकिस्तान इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।