AB de Villiers hugged Virat : कोलकाता की ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने ऐतिहासिक पारी खेल है 5 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 37 वां मुकाबला खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर में 49 वां शतक ठोक दिया है जो सचिन तेंदुलकर की रिकॉर्ड की बराबरी की है विराट कोहली का इस ऐतिहासिक पारी ने हर किसी का दिल जीत लिया है।
49 वें शतक पर डिविलियर्स(AB de Villiers) का उमड़ा प्यार
कोलकाता की ईडन गार्डन स्टेडियम में 5 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें भारतीय टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 326 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
भारतीय टीम की शुरुआती स्थिति उतनी अच्छी नहीं रही क्योंकि टीम के सलामी बल्लेबाज सस्ते में अपना विकेट खो बैठा, टीम का कमान संभालने आए विराट कोहली पर सभी की उम्मीद थी और विराट कोहली भी अपने इस उम्मीद पर डटे रहे। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 101 रन की जबरदस्त पारी खेली।
AB De Villiers was the first to congratulate Virat Kohli.
– The bond between two greatest!pic.twitter.com/0D83VCcDIN
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 5, 2023
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली अपने वनडे करियर का 49 वे शतक ठोक दिया, इस मामले में इन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है विराट कोहली के जन्मदिन पर इनके जिगरी दोस्त एबी डी विलियर्स बीच मैदान में गले लगा कर बधाई दी।
बीच मैदान पर लगाया गले
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले के दिन विराट कोहली का जन्मदिन था और यह दिन विराट कोहली के लिए काफी खास था इस दिन को विराट कोहली ने एक ऐतिहासिक दिन भी बना दिया है।
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने अपना 49 में शतक लगा दिया इस मामले में इन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डीविलियर्स ने बीच मैदान पर विराट कोहली को गले लगाया और जन्मदिन की बधाई दी।
विराट कोहली को अब डी विलियर्स बीच मैदान में बधाई देते नजर आए हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है क्रिकेट फैंस इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं।