"माँ का ख्याल रखने से ज्यादा जरुरी और कुछ नहीं" ; सोशल मीडिया पर वायरल हुआ किंग कोहली का यह भावुक कर देने वाला वीडियो

“माँ का ख्याल रखने से ज्यादा जरुरी और कुछ नहीं” ; सोशल मीडिया पर वायरल हुआ किंग कोहली का यह भावुक कर देने वाला वीडियो

Photo of author

विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले विराट कोहली का एक प्यारा सा वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा। जिसमें वह क्रिकेट पर और अपनी माँ के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई विराट कोहली की समझ और उनकी प्राथमिकताओं की प्रशंसा कर रहा है।

खुद पर हमेशा से था यकीन

स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम रोग्न लेसन्स में पहले तो कोहली क्रिकेट पर बात करते हुए कहते हैं कि उन्हें हमेशा से यह यकीन था कि वे अपने देश के लिए क्रिकेट खेलेंगे और उच्च स्तर के बल्लेबाज बनेंगे। इसके लिए बस उन्हें लगातार प्रदर्शन करना था और स्टेप बाय स्टेप ऊपर जाना था। जो कि उन्होंने इतने सालों में बखूबी किया।

माँ को खुश देखने से बढ़कर कुछ नहीं

साथ ही जब विराट कोहली से यह पूछा गया कि कौन सी चीज उन्हें सबसे ज्यादा ख़ुशी देती है तो उन्होंने कहा कि अपनी माँ को छोटी-छोटी बातों पर खुश देखना ही उन्हें सबसे ज्यादा ख़ुशी प्रदान करता है। कोहली कहते हैं कि “माँ का ख्याल रखना मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है”।

घर जाते ही क्रिकेट के दवाब को भूल जाते हैं कोहली

इसके आगे उन्होंने यह भी कहा कि चाहे फील्ड पर उनका कैसा भी प्रदर्शन रहा हो, घर जाना और माँ के साथ समय व्यतीत करना उनके लिए हमेशा ख़ुशी से भरा हुआ वक़्त होता है। फिर चाहे उस दौरान वे मैच जीते हों या हारे हों इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

WTC फाईनल में फैन्स को हैं बड़ी उम्मीदें

बता दें कि आजकल विराट कोहली टीम इंडिया के साथ ओवल, इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाईनल मैच खेल रहे हैं। हालांकि पहली पारी में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले और वे मात्र 14 रन पर ही अपना विकेट गवा बैठे लेकिन दूसरी पारी में उनसे फैन्स को बड़ी उम्मीदें हैं।

कंगारुओं को हराने के लिए दिखाना होगा अपना असली खेल

इस फाईनल मैच में ऑस्ट्रेलियन टीम 3 दिन का खेल ख़त्म होने के बाद 296 रनों से भारत पर बढ़त बना चुकी है। अब देखना होगा कि कितने रन का लक्ष्य कंगारू भारत को देते हैं। इस बेहद महत्वपूर्ण ट्रॉफी को जीतने के लिए कोहली और टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाजों को पहली पारी से काफी ज्यादा बेहतर बल्लेबाजी करके दिखानी होगी

Leave a Comment