"पाकिस्तान की खैर नहीं..." कोलोंबो के मैदान में विराट कोहली का रिकॉर्ड है शानदार, लगातार जड़े है शतक

“पाकिस्तान की खैर नहीं…” कोलोंबो के मैदान में विराट कोहली का रिकॉर्ड है शानदार, लगातार जड़े है शतक

Photo of author

भारत और पाकिस्तान के बीच के महा मुकाबले की आज तारीख आ ही गयी है। दोनों ही टीम आज सुपर 4 के मुकाबले के लिए आमने-सामने होने वाली है और इसी कारण ये मैच काफी ज्यादा अहम और रोचक होने वाला है। पिछले मुकाबले में दोनों ही टीमो का मैच बारिश के कारण रद्द करना पद गया था।

इस मुकाबले में भी बारिश के आसार है लेकिन खबरों के अनुसार इस मैच के लिए एसीसी ने एक दिन का रिज़र्व डे भी रखा है। इसी कारण फैन्स की ये विश्वास है कि अगर आज बारिश के कारण कोई भी खलल देखने को मिलता है तो इस मुकाबले को रिज़र्व डे पर पूरा किया जाएगा।

विराट कोहली का रिकॉर्ड है कमाल का :

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आज का मुकाबला श्रीलंका के कोलोंबो के मैदान में खेला जा रहा है। ये एक काफी इतिहासिक मैदान है जहाँ इस मैदान ने काफी बड़े और रोचक मुकाबले पहले भी होस्ट किये है। बारिश के कारण हमबनटोटा से मैच को कोलोंबो शिफ्ट किया गया है।

ईस बीच भारतीय फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि इस मैदान पर भारत के स्टार और सबसे भरोसेमंद खिलाडियों में से एक विराट कोहली का इस मैदान पर रिकॉर्ड काफी बढ़िया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कोलोंबो के मैदान में विराट कोहली के बल्ले से काफी रन निकलते है और उन्होंने यहाँ पर खेले हुए अपने 3 वनडे मुकाबलों में ही शतक जड़ा है। वो इन 3 पारियों में से 2 बार नॉट-आउट ही रहे है।

इस मैच में उनसे पूरी टीम को काफी ज्यादा उम्मीद भी है क्यूंकि ऐसे भी पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला सर चढ़ कर बोलता है। पिछले मुकाबले में वो ज्यादा रन नही बना पाए थे लेकिन इस मैच में उनसे सभी फैन्स को काफी ज्यादा उम्मीद होगी क्यूंकि वो एक काफी अच्छे और परिपक्व खिलाड़ी है।

Leave a Comment

adplus-dvertising