IND vs AUS: विराट कोहली के आउट की अपील करते रह गए स्मिथ, विराट कोहली ने खोल दिया बल्ला और जड़ दिया करारा छक्का

Photo of author

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निणार्यक वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। किंग कोहली अपनी लय में दिखे और उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में चौके-छक्के लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने 18वें ओवर में इतना शानदार छक्का ठोका कि चेपॉक स्टेडियम में बैठे दर्शक खुश हो गए।

चौका ठोक दिखाए तेवर

18वें ओवर में कोहली ने एश्टन एगर की दूसरी ही गेंद पर चौका ठोक अपने तेवर दिखा दिए थे। अगली बॉल खाली छोड़ कोहली ने एगर को थोड़ी राहत दी, लेकिन उन्हें क्या पता था कि कोहली अगली ही बॉल पर उनका क्या हश्र करने वाले हैं। जैसे ही एगर ने चौथी गेंद डाली, कोहली ने पैर खोले और बल्ले का मुंह खोलकर डीप एक्स्ट्रा कवर की ओर इतना करारा छक्का ठोका कि बॉल को हवा में देख स्मिथ कैच आउट करने का इशारा कर उंगली उठाते रह गए, लेकिन कोहली के तूफानी शॉट से बॉल सीधा बाउंड्री पार चली गई।

 

रोहित और गिल ने दिलाई अच्छी शुरुआत

टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन बाद में बल्लेबाजों की लय बिगड़ गई। रोहित शर्मा ने 17 गेंदों में 30 और गिल ने 49 गेंदों में 37 रन बनाए। टीम इंडिया के दो विकेट 12.2 ओवर में 77 रन पर गिर गए। इसके बाद कोहली और केएल राहुल ने मिलकर पारी को संभाला।

Leave a Comment

adplus-dvertising