मम्मी ने सामान लाने के लिए मुझे 50 का नोट दिया था, लेकिन मैं उसे फाड़कर… विराट कोहली ने सुनाया अपने बचपन का मजेदार किस्सा, जब खूब हुई थी पिटाई

Photo of author

जगजाहिर है की बच्चे बहुत शरारती होते है, वो रोजाना कई ऐसी हरकते करते रहते है जोकि बड़ो को काफी अच्छी लगती है. लेकिन कई बार वो ऐसी गलती भी कर देते है जिससे काफी नुकसान हो जाता है और बाद में उन्हें अपने मम्मी- पापा या बड़े भाई- बहन से मार खानी पड़ती है.

अब ऐसी ही एक मजेदार किस्सा टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का सामना आया है, जिसमे उन्होंने 50 रूपये का नोट फाड़ दिया था और उसके बाद उन्हें अपनी मम्मी के हाथो खूब मार पड़ी थी. चलिए जानते है विराट कोहली के इस मजेदार किस्से के बारे में..

बता दे की इस मजेदार किस्से के खुलासा खुद विराट कोहली ने एक पॉडकास्ट शो में किया था. उस पॉडकास्ट में विराट कोहली ने बताया की जब मैं छोटा था. तब देखता था की लोग शादियों में नोट उड़ाकर डांस करते थे और मुझे ये बात मजेदार लगती थी.

मम्मी ने सामान लाने के लिए दिए थे 50 रूपये:-

अब एक दिया क्या हुआ की हमारे घर कुछ मेहमान आये और मम्मी ने मुझे 50 रूपये देकर कुछ सामान लाने के लिए बाजार भेजा. मैं सामान लेने के लिए निचे गया, लेकिन ना जाने मुझे क्या कीड़ा उठा मैंने उस नोट के कई टुकड़े करके हवा में उड़ा दिए और डांस करके वापस घर आ गया.

कोहली ने बताया की उस वक्त 50 के नोट की कीमत बहुत होती थी. वो बड़ा नोट था. लेकिन मैं तो उसे उड़ाकर आ गया. जब घर गया था मैं सामान लेकर नहीं गया और जब इस बात की जानकारी मम्मी को हुई तब उन्होंने मेरी खूब पिटाई की. उन्होंने मुझे बहुत पीटा था. कोहली ने यह किस्सा बड़ी मौज लेकर सुनाया.

खैर, बात करे विराट कोहली के क्रिकेट कैरियर की तो आज कोहली अपने क्रिकेट कैरियर के पिक पर पहुँच चुके है. आज कोहली दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज है. आज इनकी पॉपुलैरिटी सभी क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा है. आज विराट कोहली दुनिया के ऐसे दुसरे बल्लेबाज है जिनके नाम सबसे ज्यादा शतक लगाने का महा रिकॉर्ड है.

Leave a Comment