डिब्बा बंद मोबाइल गुम हो जाने से परेशान है विराट कोहली, लेकिन Zomato को अपने धंधे की पड़ी है, जानिए पूरा मामला

Photo of author

इस समय रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इण्डिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी कर रही है. इस ट्रॉफी का आगाज 9 फरवरी से नागपुर के VCA स्टेडियम में होगा. लेकिन उससे पहले टीम इण्डिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपने मोबाइल को लेकर काफी परेशान है. ऊपर Zomato ने जले पर नमक छिड़कने का काम कर दिया है. चलिए जानते है इसके बारे में…

दरअसल, आज सुबह यानी 7 फरवरी को विराट कोहली ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक पोस्ट किया और उसमे लिखा, अपने नए फोन को अनबॉक्स किए बिना खोने के दुख से बेहतर कुछ भी नहीं है, क्या किसी ने इसे देखा है? मतलब विराट कोहली ने एक फोन लिया लेकिन वो उनका वो फोन UNBOX होने से पहले ही गायब हो गया. इससे पूर्व कप्तान काफी दुखी नजर आये. वही, इस मामले पर उनके फैंस भी तरह तरह के कमेंट कर रहे है.

एक यूजर ने कहा आप चिंता ना करे और फोन खरीद लेना, फिलहाल आप क्रिकेट पर ध्यान दे. एक अन्य यूजर ने लिखा, आप अपने इन्स्ताग्राम  पर एक विज्ञापन पोस्ट कर देना और उससे जो पैसे मिलेंगे 10 नए फोन खरीद लेना. इस सबके बीच Zomato ने भी विराट कोहली से मजे लेते हुए कमेंट कर दिया, चिंता मत करो आप भाभी के मोबाइल से आइसक्रीम मंगवा सकते है. 

अब Zomato ने ही नहीं अन्य कई कम्पनी ने भी विराट कोहली के इस पोस्ट में कमेंट किये, जिन्हें आप निचे देख सकते है.

Leave a Comment