ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है भारत और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में भारतीय टीम बांग्लादेशी टीम को साथ विकेट से रौंदा है।
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली(Virat Kohli)ने लगाया 78वां शतक
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले में टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन संतों ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तंजीद हसन और लिटन दास बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे।
Kane Williamson said "Virat Kohli is the great batsman of the modern Era". [Star Sports] pic.twitter.com/vUICjQtF4p
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 21, 2023
लिटन दास 82 गेंद में 66 रन बनाए जिसमें 7 चौक भी शामिल थे तो वही तंजीद हसन 43 गेंद में 51 रन बनाए जिसमें पांच चौका और तीन चक्का भी शामिल है। पूरा बांग्लादेशी टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए।
जवाब में भारतीय टीम बेहतरीन अंदाज में नजर आए हैं कप्तान रोहित शर्मा 48 रन की धमाकेदार पारी खेली है तो वही शुभमन गिल 53 रन की विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी किया है उसके बाद भारतीय टीम के रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली 97 गेंद में 6 चौके और चार चक्के की मदद से नवाद 103 रन बनाया है।
विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ बहुत ही शानदार फार्म में नजर आ रहे थे और इस मुकाबले को साथ विकेट से अपने टीम के नाम कर दिए हैं लगातार भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में चार मुकाबले जीत कर प्वाइंट टेबल में दूसरे पायदान पर स्थित है।
शतक लगाने के बाद विराट कोहली(Virat Kohli)ने कह दी बड़ी बात
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली बेहतरीन शतकीय पारी खेली है और 7 विकेट से अपने टीम को जीत हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाया है मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने अपना बयान दिया है।
Virat Kohli said "Hy biscuit, I hope you are doing well, thanks a lot for your kind words & appreciation every time – you know, I love you – I will see you in your show very soon". [AB YT] pic.twitter.com/LjZ45TQIix
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 21, 2023
इन्होंने कहा है कि ड्रेसिंग रूम में बहुत ही शानदार माहौल बना रहता है जब हम एक दूसरे के साथ को पसंद कर रहे हैं आगे इन्होंने कहा कि यह भावना मैदान पर हर किसी बल्लेबाज को देखने को मिलती है यही कारण है कि बल्लेबाज मैदान में बहुत ही बेहतरीन फार्म में नजर आते हैं।