विराट कोहली को दुनिया के स्टार खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। उन्होंने अपने इतने लम्बे कैरियर में अपना काफी बड़ा नाम कमाया है और उनका सिक्का अभी काफी बढ़-चढ़ कर बोलता है। उन्होंने अपने कैरियर में अभी तक न जाने काफी सारे रिकॉर्ड बना लिए है और आने वाले समय में वो और भी रिकॉर्ड बनाएगा। हालाँकि उन्होंने एक टैलेंटेड खिलाड़ी का कैरियर बर्बाद कर दिया था।
इस खिलाड़ी का कैरियर किया बर्बाद :
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विराट कोहली के ऊपर मनीष पांडे का कैरियर बर्बाद करने का आरोप है। मनीष पांडे को युवराज सिंह के बाद भारत के मिडल आर्डर की जान माना जा रहा था। उनसे उम्मीद थी कि वो युवराज सिंह के बाद भारत के चौथे नंबर पे बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभालेंगे।
हालाँकि ऐसा हो नहीं पाया और उन्होंने भारत के लिए काफी समय पहले ही अंतिम मुकाबला खेला था। उन्होंने भारत के लिए अपना अंतिम मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 2021 में खेली गई 3 मुकाबलों की सीरीज में ही खेला था। उसके बाद ही उन्हें कभी भी मौक़ा नहीं मिल रहा है।
विराट कोहली की कप्तानी में मनीष पण्डे ने 10 वनडे मुकाबले खेले है और उनमे मनीष पण्डे ने 221 रन बनाए है। इसी के साथ टी20 के बारे में बात की जाए तो उन्होंने 19 मुकाबले खेले है। इन 19 मुकाबलों की 17 पारियों में 374 रन बनाए है जिसमे 3 अर्धशतक शामिल है। हालाँकि उन्हें लगातार मौके कभी भी नहीं मिले थे।
ऐसा रहा है मनीष पण्डे का कैरियर :
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मनीष पण्डे ने अपने इंटरनेशनल कैरियर में 29 वनडे मुकाबले और 39 टी20 मुकाबले खेले है। उन्होंने 29 वनडे मुकाबले में 566 और 39 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 709 रन बनाए है। उनका कैरियर छोटा लेकिन असरदार रहा है।