DC vs RCB: दिल्ली पर मिली जीत के बाद घमंड में चूर हुए विराट कोहली, मैच के बाद दादा से नहीं मिलाया हाथ, फैंस ने भी यूँ लगाई फटकार

Photo of author

शनिवार को रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गये आईपीएल 2023 के 20 वें मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स अपनी जीत का खाता नहीं खोल पाई. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. अब इस मैच के बाद जहाँ एक तरफ RCB टीम बेहद खुश नजर आई तो वही दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में मातम पसरा हुआ नजर आया.

इस सब के बीच अब सोशल मिडिया पर एक विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस विराट कोहली से काफी ज्यादा नाराज है. दरअसल, ये विडियो RCB vs DC के बीच हुए मैच के बाद का है. जब मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी, कोच- कप्तान सभी हाथ मिलाते है. तब कोहली और गांगुली के बीच तीखी  तकरार देखने को मिलती है. जी हां, कोहली, सौरव गांगुली को हाथ मिलाने से इग्नोर कर देते है.

आप वायरल विडियो में देख सकते है की जब दिनेश कार्तिक, फाफ डू प्लेसिस और टीम के बाकी खिलाडी हाथ मिला रहे होते है. उस दौरान जब कोहली और गांगुली आमने सामने आते है तब वो एक दुसरे को इग्नोर कर देते है. विडियो में देखा जा सकता है की इसके बाद गांगुली थोडा आगे आकर खिलाडियों से हाथ मिलाते है.

वही, इसके बाद फैंस ने जो रिएक्शन दिया वो निचे है:-

https://twitter.com/Kanwal__here/status/1647246591923765249?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1647246591923765249%7Ctwgr%5Ee6adf302dea35780cf3d21f7e6e26243d7f992eb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fcricket%2Fsourav-ganguly-not-shake-hand-with-virat-kohli-fans-reactions-rcb-vs-dc-ipl-2023%2F

https://twitter.com/amraj790/status/1647247576817623043?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1647247576817623043%7Ctwgr%5Ee6adf302dea35780cf3d21f7e6e26243d7f992eb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fcricket%2Fsourav-ganguly-not-shake-hand-with-virat-kohli-fans-reactions-rcb-vs-dc-ipl-2023%2F

 

Leave a Comment