भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, लेकिन वो जितने शानदार बल्लेबाज है उतने ही वो मस्तमौला इंसान भी है. वो अक्सर मैदान पर ऐसी हरकत करते रहते है, जोकि फैंस को खूब पसंद आती है और उनका विडियो या फोटो सोशल मिडिया पर कुछ ही देर में वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक विडियो अब वेस्टइंडीज से सामने आया है. जिसमे वो मैदान पर नाचते हुए नजर आ रहे है. अब इनका ये विडियो भी इंटरनेट पर वायरल है.
इस विडियो में देखा जा सकता है की वेस्टइंडीज मैदान पर खड़े हुए कुछ खा रहे है और साथ ही कैरिबियाई गाने पर हलके हलके कूले मटका रहे है. वो पहले कैमरे की उलटी साइड मुंह करके कुले मटकाते है और बाद में धीरे धीरे राईट तरफ मुडकर डांस मूव्स करते है. इस दौरान इन्हें कुछ खाते हुए भी देखा जा सकता है. इसके बाद वो स्टाफ के पास जाकर खड़े हो जाते है. वही, फैंस भी अब इनके इस विडियो को देखकर मजेदार रिएक्शन दे रहे है.
— Cricbaaz (@cricbaaz21) July 22, 2023
कोहली ने जड़ा अपना 29 वां टेस्ट शतक:-
वही, बात करे वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में कोहली के प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन जबरजस्त रहा है. जहाँ इन्होने पहले मैच में 76 रन की शानदार पारी खेली थी तो वही सीरीज के दुसरे मैच में तूफानी शतक भी जड़ा. इसी साथ इन्होने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किये. क्योकि ये इनका टेस्ट में 29 वां शतक था.
बता दे की कोहली ने ये अपना 29 वां टेस्ट शतक अपने 500 वें इंटरनेशनल मैच में लगाया और कोहली ऐसा करने वाले दुनिए के पहले बल्लेबाज बने. जिसके साथ ही विराट कोहली सोशल मिडिया पर छा गये. क्रिकेट फैंस से लेकर तमाम दिग्गज खिलाडियों तक ने कोहली की खूब सराहना की.