विराट कोहली. क्रिकेट की दुनिया के महान बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर आते है. इन्होने अपने अब तक के क्रिकेट करियर में भारत के लिए कई अहम और यादगार पारियाँ खेली है. वही, अब विराट कोहली भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहाँ भारत को WI के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5- टी-20 मैचो की सीरीज खेलनी है.
यहाँ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई को होने वाली है. सभी फैंस इस सीरीज के लिए काफी उत्सुक है और बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है. इसी के चलते आपको बता दे की विराट कोहली इस दौरे पर राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के 3 महारिकॉर्ड को तोड़ सकते है, और उन्हें अपने नाम कायम कर सकते है. तो चलिए जानते है इनके बारे में..
वेस्टइंडीज की धरती पर सबसे ज्यादा रन:-
वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के हैड कोच राहुल द्रविड़ के नाम है. इन्होने इस कैरेबियाई टीम के खिलाफ 1838 रन बनाये है. वही, अब इस रिकॉर्ड को विराट कोहली तोड़ सकते है. बस कोहली को इस दौरे पर 473 रन बनाने है. बता दे की कोहली ने अभी तक WI के खिलाफ 5 शतक और 6 अर्धशतक के साथ 1365 रन ठोके है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक:-
WI के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक ठोकने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है. इन्होने इस कैरेबियाई टीम के खिलाफ 13 शतक जड़े है. इनके बाद विराट कोहली डिविलियर्स के नाम WI के खिलाफ 11-11 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है, इस मामले में ये तीसरे नंबर पर है. लेकिन यदि अब कोहली यहाँ 3 शतक जड़ देते है तो कोहली WI के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे.
WI के खिलाफ तीनों फोर्मेट में सबसे ज्यादा रन:-
ये ख़ास रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस नाम है. इन्होने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4120 रन ठोके हैं. लेकिन अब यदि विराट कोहली टेस्ट और वनडे में WI के खिलाफ 467 रन ठोक देते है तब तीनों प्रारूप में कैरेबियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम हो जायेगा. बता दे की कोहली ने WI के खिलाफ अब तक 3653 रन बनाए हैं.