IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का चला बल्ला,तोड़ दिए कई रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को भी छोड़े पीछा।

Photo of author

IND Vs AUS: वन डे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारत में काफी धूमधाम से शुरू हो गई है इस बार का वर्ल्ड कप मुकाबले काफी रोमांचक होता जा रहा है पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने शानदार आगाज किया था जिसके चलते वर्ल्ड कप का सभी मुकाबले काफी दिलचस्प होता जा रहा है।

8 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला होना था यह मुकाबला चेन्नई में आयोजित हुई थी इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन का एक छोटा सा स्कोर भारत के सामने खड़ा किया।

टीम का कमान संभालने में सफल रहे विराट कोहली(Virat Kohli)

IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का चला बल्ला,तोड़ दिए कई रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को भी छोड़े पीछा।

भारतीय टीम की शुरुआत में स्थिति काफी खराब हो गई थी क्योंकि चार रन के स्कोर पर टीम इंडिया ने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो बैठे इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल को पारी संभालने का दायित्व मिला।

विकट परिस्थिति में विराट कोहली साक्षात भगवान का रूप भारतीय टीम के लिए बन जाते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही हुआ विराट कोहली ने संभाल कर खेलते हुए 75 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया और इस अर्धशतक के बदौलत विराट कोहली ने अपने नाम कई सारे रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 6 विकेट से मत दिया है जिसमें भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली विकट परिस्थिति में टीम इंडिया को यह जीत हासिल करवाया है इस मुकाबले में विराट कोहली ने 85 रनों की लाजवाब पारी खेली है।

सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) के कई रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

विराट कोहली और केएल राहुल के दम पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाबी हासिल की वहीं विराट कोहली के नाम से बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है विराट कोहली ने रन चेज करते हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

विराट कोहली वनडे में रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा 5517 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं तो इस मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर जो वनडे में रन चेज करने के मामले में 5490 रन बना चुके हैं उनके रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

इतना ही नहीं इसके अलावा विराट कोहली ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 11000 रन पूरा किए हैं और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन चुके हैं।

 

 

Leave a Comment

adplus-dvertising