जैसे सचिन तेंदुलकर को क क्रिकेट का भगवान वैसे ही विराट कोहली (Virat Kohli) को क्रिकेट का किंग कहा जाता है, विराट कोहली के चाहने वाले दुनिया भर में मौजूद हैं हर जगह विराट दीवानगी छाई हुई है।, फैन्स हर दिन अपने विराट कोहली के लिए प्यार जताते रहते हैं.
अब एक ऐसे ही निराले फैन्स की विराट कोहली के लिए दीवानगी दिखाई दी है, पड़ोसी देश पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक फैन ने कोहली के लिए अपनी दीवानगी दिखाई है। बलूचिस्तान के इस जबरे फैन ने अनोखे अंदाज में भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली की कलाकृति उकेरी है। दरअसल इस फैन की ओर से किलों के जरिए किंग कोहली की तस्वीर बनाई गई है।
इस जबराफैन ने किलो का इस्तेमाल करके विराट की तस्वीर बनाई है, ये तस्वीर इतनी खुबसुरत है इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
एक यूजर ने लिखा-
कमाल कर दिया कलाकार ने, क्या हुनरमंद है
एक अन्य यूजर ने लिखा-
विराट की लोगो मे दीवानगी
बता दें कि विराट कोहली भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर्स में से एक हैं। उनका नाम न केवल क्रिकेटर्स, बल्कि पॉप्युलर स्पोर्ट्स पर्सन में आता है। किंग कोहली के इंस्टाग्राम पर 259 मिलियन यानी 25 करोड़ 90 लाख फॉलोवर हैं। उन्हें विश्व क्रिकेट का आइकन माना जाता है।