एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने धमाल मचा दिया, 2023 का ये फाइनल मुकबला सालों तक याद रखा जायेगा टीम इंडिया ने श्रीलंका को 15.2 ओवर में 50 रनों पर ऑलआउट किया और फिर 6.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए 51 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की जीत के हीरो सिराज मियां रहे, जिन्होंने सात ओवर में 21 रन खर्चे और कुल छह विकेट चटकाए। एक ही ओवर में सिराज ने चार विकेट निकाल लिए थे।
सिराज की गेंदबाजी के आगे श्रीलंका का एक भी बल्लेबाज न टिक सका, सिराज ने मुकाबले के चौथे ओवर में 4 विकेट चटकाकर आधी श्रीलंका की टीम को वापस भेज दिया था इसी ओवर में सिराज ने अपनी हैट्रिक बॉल पर कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर स्लिप में खड़े विराट कोहली और शुभमन गिल हंसने लगे, इतना ही नहीं टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए। सिराज ने ओवर की शुरुआत विकेट से की थी, फिर एक गेंद डॉट डाली। तीसरी और चौथी गेंद पर सिराज ने क्रम से सदीरा समरविक्रिमा और चरित असालंका को आउट कर दिया। सिराज की हैट्रिक बॉल थी और धनंजय डि सिल्वा स्ट्राइक पर थे।
https://twitter.com/missionnX/status/1703642184933916769
मिडऑन खाली था और धनंजय ने चार रन यहीं से बटोरे, कप्तान रोहित शर्मा ने काफी अटैकिंग फील्ड लगा रखी थी और ऐसे में मिडऑन खाली सा था। सिराज अपनी गेंद पर चौका रोकने के लिए खुद ही बाउंड्री लाइन तक दौड़ पड़े। ये देखकर विराट कोहली और शुभमन गिल अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।